आबकारी विभाग की कार्रवाइ, अवैध शराब की खेप बरामद

-अवैध शराब की तस्करी कर रहे चार तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक के निर्देशन में पुलिस प्रशासन एवं आबकारी की संयुक्त टीमों द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान जारी है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अभियान के तहत रमाशंकर सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 मय आबकारी स्टॉफ व भोजपुर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से रोहन गैस एजेंसी ग्राम कलछीना के पास से अभियुक्त जफरुद्दीन उर्फ जफरु पुत्र फजरु निवासी ग्राम कलछीना थाना भोजपुर गाजियाबाद को अवैध रूप से 45 पौवे अवैध शराब मार्का रॉयल सीक्रेट व्हिस्की फॉर सेल इन अरुणाचल प्रदेश बिक्री करते तथा दूसरे जमशेद पुत्र अली हसन निवासी ग्राम कलछीना को 45 पौवे अवैध शराब मार्का रॉयल सीक्रेट व्हिस्की की बिक्री करते गिरफ्तार किया गया। निवाड़ी पुलिस के साथ तीसरे अभियुक्त संदीप निवासी ग्राम सारा थाना निवाड़ी गाजियाबाद को 38 पौवा अवैध देशी शराब दिलदार फॉर सेल इन यूपी की बिक्री करते गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों के विरुद्ध थाना भोजपुर एवं निवाड़ी में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया। इसी क्रम में सीलम मिश्रा आबकारी निरीक्षक से-3 मय आबकारी स्टॉफ एवं थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से सुठारी गांव में दबिश दी गई। दबिश के दौरान आकाश यादव पुत्र राजवीर यादव निवासी ग्राम सुठारी को अवैध रूप से बिक्री करते 35 पव्वे देशी शराब ब्रांड मिस इंडिया फ़ॉर सेल इन उत्तर प्रदेश के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना मुरादनगर में आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया। आबकारी निरीक्षक सेक्टर-2 त्रिभुवन सिंह ह्यांकी द्वारा थाना कौशांबी के साथ संयुक्त कार्रवाई में अभियुक्त शमशाद पुत्र मुस्तकीम निवासी मोहल्ला कल्याणपुरी मयूर विहार ईस्ट दिल्ली के कब्जे से 75 पव्वे हाईटेक व्हिस्की अवैध विदेशी मदिरा फॉर सेल इन अरुणाचल प्रदेश के साथ पकड़ा गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए चारों शराब तस्करों से 238 पव्वे शराब बरामद कर इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया। आगे भी इसी प्रकार जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में निरंतर अवैध शराब के कारोबार को लेकर कारवाही जारी रहेगी।