जिले में अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर, तीन डीसीपी, 18 एसीपी की जल्द होगी तैनाती

गाजियाबाद। प्रदेश सरकार द्वारा गाजियाबाद में कमिश्नरेट व्यवस्था लागू करने के बाद अब पुलिस कमिश्नरेट में अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर, तीन डीसीपी और 18 एसीपी के पदों पर मुहर लगा दी है। इसके बाद अब जल्द ही जिले में इन पदों के लिए पुलिस अधिकारियों की तैनाती होगी। जिले में एक अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर,तीन डीसीपी और 18 एसीपी के पद स्वीकृत किए जाने के साथ ही जिले को 3 जोन में बांटा गया हैं। इसमें जोन एक,जोन दो व जोन तीन बनाए गए हैं। शासन द्वारा जिले में 1000 पुलिसकर्मियों की स्वीकृति के बाद जल्द ही यह पुलिसकर्मी भी जिले में आमद करेंगे। तीनों जोन के प्रभारी डिप्टी पुलिस कमिश्नर यानी एसएसपी स्तर के अधिकारी होंगे। जिले में एक अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डीआईजी स्तर के अधिकारी की तैनाती होगी। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नर के सेकेंड इन कमांड अधिकारी रहेंगे। इसके साथ ही तीन एडिशनल डीसीपी तैनात होंगे। इनमें एडिशनल डीसीपी यातायात,महिला सुरक्षा, कानून व्यवस्था,अपराध समेत अन्य पद दिए जाएंगे। जिले को 18 एसीपी मिलेंगे। इन्हें जिले के 9 सर्किल में तैनात किया जाएगा। एसीपी यातायात, एसीपी हेड क्वॉर्टर, एसीपी अपराध, एसीपी प्रोटोकाल, अभिसूचना, कार्यालय समेत अन्य पदों पर तैनात किया जाएगा।

पुलिस कमिश्नर अजय मिश्र ने बताया कि जिले में हाल में ही बने दो थाने क्रॉसिंग रिपब्लिक व वेव सिटी को जोड़कर एक नया सर्किल बनाया गया है। इसके बनने के साथ अब जिले में 9 सर्किल हो गए हैं। नए सर्किल को जोन-3 से जोड़ा गया है। इन पदों पर नए सिरे से तैनाती की जाएंगी। मौजूदा अधिकारियों में से कई के तबादले होने की उम्मीद हैं और इनके स्थान पर व नव सृजित पदों पर अन्य जिलों से पुलिस अधिकारियों को जिले में तैनाती दी जाएगी। पुलिस कमिश्नर अजय मिश्र ने बताया कि एक एडिशनल कमिश्नर, तीन पुलिस डिप्टी कमिश्नर होंगे। यह सिटी, साहिबाबाद ट्रांस हिंडन और ग्रामीण क्षेत्र की जिम्मेदारी संभालेंगे। तीन एडीसीपी यातायात, महिला अपराध/पुलिस लाइंस व प्रोटोकॉल और यूपी डायल 112 की जिम्मेदारी संभालेंगे। 18 पीपीएस अफसर एसीपी के पदों पर तैनात किए जाएंगे। यह नगर कोतवाली, नंदग्राम, कविनगर, इंदिरापुरम, साहिबाबाद, लोनी, मोदीनगर, मसूरी, वेव सिटी सर्किल, ट्रैफिक, क्राइम, महिला अपराध, पुलिस लाइंस, सिक्योरिटी, लेखा व कार्यालय, कानून व्यवस्था और एलआईयू शाखा में तैनात किए जाएंगे।