खनन माफिया पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, 2 वाहन जब्त

-लोनी के मेवरा भट्टी गांंव में मारा छापा

गाजियाबाद। अवैध रूप से मिट्टी खनन करने वाले खनन माफिया के विरूद्ध उप-जिलाधिकारी लोनी शुभांगी शुक्ला द्वारा राजस्व टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई कर अवैध खनन में संलिप्त वाहनों को प्रभारी निरीक्षक लोनी के सुपुर्द किया गया। कई दिनों से तहसील लोनी क्षेत्र में अवैध रूप से बड़े पैमाने पर मिट्टी खनन किये जाने की सूचना मिल रही थी। जिसके क्रम में उप-जिलाधिकारी लोनी द्वारा कार्यवाही की गई। इस संबंध में सूचना मिलते ही एसडीएम लोनी द्वारा तत्काल प्राथमिकता पर देर रात्रि 12 बजे तहसील लोनी क्षेत्रांतर्गत ग्राम मेवला भट्टी में अवैध मिटटी खनन पर छापेमारी कर 2 डम्पर मशीनों को जब्त कर थाने को सुपुर्द कर दिया गया। उपजिलाधिकारी लोनी के वाहन को देखकर खनन माफिया मौके से भाग खड़े हुए। उपजिलाधिकारी लोनी द्वारा उपरोक्त वाहनों को प्रभारी निरीक्षक लोनी को सुपुर्द कर अग्रिम कार्यवाही के लिए अपनी रिपोर्ट उच्च स्तर पर उपलब्ध कर दी गई है। एसडीएम ने बताया कि तहसील लोनी क्षेत्र में कई स्थानों पर रात के समय अवैध रूप से मिट्टी खनन किये जाने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी, जिसके क्रम में यह कार्यवाही की गई। खनन माफिया रात के समय का फायदा उठाकर बड़े पैमाने पर अवैध रूप से मिटटी खनन कर रहे थे। जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में यह अभियान इसी तरह गतिमान रहेगा तथा रात के समय क्षेत्र में भ्रमण कर कार्यवाही करने के लिए सभी थाना प्रभारियों एवं राजस्व टीम को निर्देश दिये गये हैं तथा उनके द्वारा भी इसी तरह रात्रि के समय क्षेत्र में गश्त कर खनन माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही की जाती रहेगी।