Pradhan Mantri Fasal Yojna – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर प्रशासनिक मंथन, योजना प्रचार वाहन को सीडीओ ने दिखाई हरी झंडी

-5 किसान हुए सम्मन्नित, योजना में 31 जुलाई तक प्रतिभाग का मौका

गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में भारत सरकार द्वारा भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे भारत महोत्सव-भारत/75 के अंतर्गत एक से 7 जुलाई तक Pradhan Mantri Fasal Yojna सप्ताह मनाए जाने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उप कृषि निदेशक वीरेंद्र कुमार द्वारा जनपद में खरीफ 2020 मौसम में कराए गए बीमित कृषकों के संबंध में अवगत कराया गया कि जनपद के 1531 कृषकों द्वारा योजना में प्रतिभाग किया गया। जिसमें 254 कृषकों को इस योजना से फसलों की क्षतिपूर्ति के रूप में लाभ प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि इस योजना में शासन द्वारा 1000 गैर ऋणी कृषकों को बीमित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है तथा Pradhan Mantri Fasal Yojna के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। योजनांतर्गत खरीफ सीजन में कृषक 31 जुलाई 2021 तक प्रतिभाग कर सकते हैं। ऋणी कृषक बैंकों के माध्यम से तथा गैर ऋणी कृषक जन सुविधा केंद्र के माध्यम से भाग ले सकते हैं। जनपद गाजियाबाद में Pradhan Mantri Fasal Yojna हेतु आच्छादित फसलें धान व अरहर है। धान फसल हेतु प्रीमियम 1420 तथा अरहर हेतु 1244 रुपए है। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी जन सुविधा केंद्र एवं बैंकों द्वारा योजना में पूर्ण सहयोग किया जाए तथा योजना में महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएं एवं योजनाओं से संबंधित प्रगति प्रतिदिन उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने जनपद के लिए नामित एजेंसी एग्रीकल्चर इंशोयरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड कंपनी को निर्देशित किया कि समस्त संबंधित बैंक शाखाओं व जन सुविधा केंद्र पर प्रचार-प्रसार हेतु सामग्री उपलब्ध कराएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सर्वाधिक क्षतिपूर्ति पाने वाले 5 कृषकों विजय पाल सिंह भनेडा, हरि ओम सारा, सनी कसाना, शरीफाबाद राजपुर, शोमेश आदि कृषकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. आर.एस. वर्मा जिला कृषि रक्षा अधिकारी, निधि जिला उद्यान अधिकारी, डॉ. महेश कुमार मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, सुषमा सूद भूमि संरक्षण अधिकारी, कृष्ण कुमार सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता विनोद कुमार, सहायक निदेशक मत्सय चरण सिंह, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर एवं मोदीनगर, शिव प्रसाद यादव अग्रणी जिला प्रबंधक केनरा बैंक आदि उपस्थित रहे। अंत में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल द्वारा जनपद में Pradhan Mantri Fasal Yojna के प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।