सीसीटीवी से लैस होंगे मोहननगर जोन के सभी वार्ड

-मेयर एवं नगरायुक्त के साथ बैठक में पार्षदों ने रखी मांग

गाजियाबाद। मोहन नगर जोन के पार्षदों द्वारा शहर के समस्त वार्डों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की गई है। नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर व अन्य विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में मेयर आशा शर्मा की अध्यक्षता में मोहन नगर जोन के पार्षदों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के विकास कार्यों पर चर्चा की गई। उपस्थित पार्षदों द्वारा विकास कार्यों की चर्चा के साथ-साथ शहर के समस्त वार्डों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात रखी गई है। जिस पर शहर में होने वाली चोरी व लूटपाट बंद हो जाएगी। नगरायुक्त द्वारा संबंधित मांग पर कार्यवाही कर सभी वार्डों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए प्रस्ताव बनाने के लिए आदेशित किया तथा सभी वार्डों में स्वेच्छा से पार्षद सीसीटीवी कैमरा लगवा सकते हैं ताकि क्षेत्र में होने वाली लूटपाट व चोरी की घटनाएं कम हो सकें। बैठक में पार्षद आशुतोष शर्मा, पार्षद विनोद शर्मा, पार्षद आनंद गुप्ता, पार्षद अनिल राणा, पार्षद सचिन डागर व अन्य पार्षदों ने उपस्थित होकर बारी-बारी क्षेत्र की समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रख उन पर विचार-विमर्श कर समाधान निकाला। प्रकाश विभाग की सबसे कम समस्याएं मोहन नगर जोन के पार्षदों द्वारा बताई गई। मुख्य रूप से उद्यान विभाग की समस्याओं में सुधार लाने के लिए डॉ. अनुज कुमार सिंह को निर्देशित किया गया। साथ ही शहर में गोबर बैंक बनाने के लिए पार्षदों द्वारा विषय रखा गया ताकि पशु पालक डैरियों से गोबर की समस्या से शहर को छुटकारा मिल सके। जिस पर मेयर द्वारा शहर के बाहरी क्षेत्र में गोबर बैंक बनाने के लिए आदेशित किया गया। बैठक में नगर निगम के समस्त विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।