बंद दुकान में करते थे चोरी, तीन गिरफ्तार

-लाखों की चोरी में चल रहें थे फरार

गाजियाबाद। मुरादनगर कस्बे में मेन बाजार में एक सफ्ताह पूर्व हुई दुकान में लाखों रुपए की चोरी के मामले में पुलिस ने चोरी के माल समेत 3 चोर को गिरफ्तार किया है। मुरादनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मैन बाजार में हुई लाखों रुपए की चोरी का खुलासा किया गया है। बताया कि 14 जून की रात में मैन बाजार स्थित राजीव सिंघल की दुकान के दरवाजे की ग्रिल काटकर चोर एक लाख रुपए,करीब 4 लाख रुपए कीमत का सामान चोरी कर फरार हो गए थे। पीडि़त दुकानदार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की गई। बुधवार को टीम के साथ चेकिंग के दौरान सरना चौराहे के पास से तीन चोरों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 800 बीड़ी के मंडल,300 पैकेट रजनीगंधा,300 पैकेट तुलसी,800 डिब्बी सिगरेट व दो चाकू बरामद किए गए। पकड़े गए चोर राहुल निवासी कोट कॉलोनी, अजीज निवासी कच्ची सरॉय,इनाम निवासी नूरगंज कॉलोनी है। पूछताछ में चोरों ने अबताया कि वह लोनी में किराए का कमरा लेकर रहते है। दिन में ऑटो चलाकर रैकी करते है,उसके बाद रात में चोरी की वारदात का अंजाम देते है। पकड़े गए चोरों के खिलाफ थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं।