गाजियाबाद शहर होगा कचरा मुक्त नगर निगम ने 25 स्थानों पर लगाए 100 से अधिक कंपोस्टर

शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए नगर निगम हर दिन नया प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में नगर निगम ने एक ओर नई पहल की है। कई स्थानों पर कंपोस्टिंग के माध्यम से गीले कचरे का समाधान कराने के लिए कपोस्टर लगाए गए है। सोसायटी में रहने वाले निवासी गीले कचरे को इस कमपोस्टर में डालते हैं और कचरे से बने खाद को प्राप्त करते हैं और उस खाद का सदुपयोग कर रहे हैं। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि गाजियाबाद को कचरामुक्त बनाने को लेकर नगर निगम प्रतिबद्ध है। गाजियाबाद में जीरो वेस्ट योजना पर काम चल रहा है। जिसके सफल और सकारात्म परिणाम दिखाई देने लगे हैं। 

गाजियाबाद। शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए नगर निगम हर दिन नया प्रयास कर रहा है। जिससे हमारा शहर स्वच्छ एवं सुंदर बन सकें। इसी कड़ी में नगर निगम ने एक ओर नई पहल की है। जिसमें कचरा मुक्त बनाने की कड़ी में कई योजनाएं शहर में निवासियों के मध्य लाई गई हैं। जिसमें कई स्थानों पर कंपोस्टिंग के माध्यम से गीले कचरे का समाधान कराने के लिए कपोस्टर भी लगाए गए। जिसमें पार्षदों एवं शहर के बड़े प्रतिष्ठान भी अपना सहयोग दे रहे है। इसी प्रकार इपको इंडियन पॉल्यूशन कंट्रोल एसोसिएशन का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। शहर के प्रत्येक जोन में गीले कचरे तथा सूखे कचरे के समाधान के लिए कार्यवाही अधिकारियों द्वारा की जा रही है। प्रथम चरण में वसुंधरा जोन के गीले कचरे के समाधान के लिए अधिकांश सोसायटियों में कंपोस्टिंग किट लगाई जा चुकी हैं और कार्यवाही जारी है। इस किट को लगाने से सोसायटी में रहने वाले निवासी गीले कचरे को इस कमपोस्टर में डालते हैं और कचरे से बने खाद को प्राप्त करते हैं और उस खाद का सदुपयोग कर रहे हैं। ऐसी सुखद योजना के साथ निवासी एक अच्छे शहर का अनुभव कर रहे हैं।

जीरो वेस्ट योजना में निगम को मिल रहा जनसहयोग
नगर आयुक्त की शहर को जीरो वेस्ट बनाने की योजना सफल होती दिखाई दे रही है। जिसके क्रम में देखने में आया है कि वसुंधरा जोन की लगभग 25 से अत्यधिक सोसायटियों में 100 से अधिक कंपोस्टर लगाए गए हैं, जिससे गीले कचरे का समाधान हो गया है। गीले कचरे को कैंपोस्टींग के माध्यम से खाद्य सोसाइटी के अंदर ही बनाई जा रही है और उसका सदुपयोग किया जा रहा है। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि यह शहर आपका है इसको स्वच्छ व साफ रखने में शहरवासियों का सहयोग ही सबसे महत्वपूर्ण होगा। क्योंकि हमलोग आज हैं, कल नही। लेकिन गाजियाबाद शहर आपलोगों का है, इसलिए इसे साफ सुथरा रखें। शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए 400 लीटर कंपोस्ट की क्षमता वाले कंपोस्टर को सोसाइटी में आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लगाया जा रहा है। जिससे क्षेत्रीय निवासी काफी खुश हैं और एक सुंदर स्वच्छ शहर बनाने में अपनी भागीदारी भी निभा रहे हैं। अपने घर का गीला कचरा कंपोस्ट में डालते हैं और खाद प्राप्त करते हैं। इस कार्यशैली से काफी सुखद अनुभव शहर को हो रहा है।

आगामी योजनाओं में वसुंधरा जोन के अलावा अन्य शहर गली मोहल्लों में भी इसी प्रकार के कंपोस्टर लगाए जाएंगे। नगर निगम की इस प्रकार की योजना से शहरवासियों के मन में एक विश्वास जागा हुआ है कि अब शहर कचरा मुक्त जल्द होगा और जल्दी ही एक स्वच्छ वातावरण शहर वासियों को मिलेगा। मेयर आशा शर्मा ने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि धैर्य रखते हुए नगर निगम की योजनाओं का सहयोग करें और शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। क्योंकि हर एक छोटा सहयोग एक बड़ी सफलता का कारण बनता है। इस प्रकार किए जाने वाले कार्यों में सभी का लाभ होगा। सोसायटियों के अलावा नगर निगम सीमा अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में कपोस्टर लगाए जाएंगे और शहर के गीले कचरे का समाधान किया जाएगा। इसके अलावा सूखे कचरे के समाधान के लिए भी नगर निगम की पूरी तैयारी हो चुकी है जो कि शीघ्र ही धरातल पर आने वाली है।

एमराल्ड अपार्टमेंट वसुंधरा में 6 कंपोस्टिंग सेट का उद्घाटन
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार ने गुरुवार को एमराल्ड अपार्टमेंट वसुंधरा में 6 कंपोस्टिंग सेट का उद्घाटन किया। एमराल्ड अपार्टमेंट के निवासियों से अपील भी की गई कि वह अपना गीला कचरा कंपोस्टर मे डालें ताकि गीले कचरे से खाद बनाकर उसका सदुपयोग किया जा सकें। साथ ही जल्द सूखे कचरे का निस्तारण के लिए नगर निगम द्वारा कार्यवाही की जा रही है। जिससे शहर को जीरोवेस्ट बनाया जाएगा। इसी क्रम में वसुंधरा जोन की कई सोसायटीओं में कंपोस्टर लगाए गए हैं। जिससे शहर के लोगों को एक अच्छे स्वच्छ शहर प्राप्त होगा। जिसमें सभी की भागीदारीता अनिवार्य है। डॉ मिथिलेश कुमार ने बताया कि डाबर इंडिया लिमिटेड, आदित्य मेगा सिटी, हिमालय अपार्टमेंट, आम्रपाली ग्रीन, गौर ग्रीन सिटी, सिद्धा विनायक अपार्टमेंट, सुपरटेक रेजिडेंसी, कोणार्क एनक्लेव व अन्य कई अपार्टमेंट तथा सोसाइटी मे कंपोस्ट के लिए आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के सहयोग से कंपोस्टर लगाए गए हैं। मौके पर आईपीसीए के फाउंडर आशीष भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि किस प्रकार कंपोस्टर कार्य करता है और शहर को किस प्रकार लाभ प्राप्त होगा। इसकी विस्तृत जानकारी उपस्थित आरडब्लूए पदाधिकारियों को दी गई।

MNA

गाजियाबाद में जीरो वेस्ट योजना पर काम चल रहा है
गाजियाबाद को कचरामुक्त बनाने को लेकर नगर निगम प्रतिबद्ध है। चरणबद्ध तरीके से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत कूड़ा निस्तारण की योजना पर काम चल रहा है। गाजियाबाद में जीरो वेस्ट योजना पर काम चल रहा है। जिसके सफल और सकारात्म परिणाम दिखाई देने लगे हैं। शहर को साफ और स्वच्छ रखने के लिए जन भागीदारी बेहद जरूरी है। कॉलोनियों और हाउसिंग सोसायटी में कंपोस्टर लगाये जा रहे हैं। गीले कूड़े से कंपोस्ट बनाया जा रहा है और कंपोस्ट का उपयोग खाद के रूप में किया जा रहा है। खुशी की बात यह है कि साफ स्वच्छ और कूड़ा मुक्त गाजियाबाद की मुहिम से आम शहरवासी जुड़कर गाजियाबाद को संवारने का काम कर रहे हैं।
महेंद्र सिंह तंवर
म्युनिसिपल कमिश्नर
गाजियाबाद