शराब की दुकान बंद होते ही बेचता था अरुणांचल की शराब, गिरफ्तार

गाजियाबाद। जनपद में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने एक शराब तस्कर को अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर बाहरी राज्यों की शराब लाइसेंसी शराब की दुकान बंद होने के बाद बेचता था। क्षेत्र में चोरी-छिपे शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग ने अपना हंटर चलाना शुरु कर दिया है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक राकेश त्रिपाठी की टीम ने मंगलवार देर रात मुखबिर की सूचना पर थाना मोदीनगर अन्तर्गत एक तस्कर विकास उर्फ भोपू पुत्र सुन्दर सिंह निवासी ब्रह्मपुरी मोदीनगर को गिरफ्तार किया। जिसके पास से 48 पौवा रॉयल सिक्रेट विस्की अरुणाचंल मार्का अग्रेजी शराब बरामद किया गया। पकड़ा गया आरोपी क्षेत्र में लाइसेंसी शराब की दुकान बंद होने के बाद क्षेत्र में दो गुने दामों में अवैध रुप से शराब की बिक्री करता था। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मोदीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।