ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की दी जानकारी

कुशीनगर। विद्यालय प्रबंध समिति , ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापकों की ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी व उन्मुखीकरण का कार्यक्रम आयोजन बुधवार को पडरौना ब्लाक के ब्लाक संसाधन केंद्र पर हुआ । इसमें प्रधानों, एसएमसी अध्यक्ष व सचिवों से विद्यालय के विकास में योगदान करने को प्रेरित किया गया। सरकार द्वारा संचालित योजना मिशन प्रेरणा, कायाकल्प, बुनियादी शिक्षा को मजबूती, प्रशिक्षण, सहज पुस्तिकाओं का वितरण, आधारशिला शिक्षण की जानकारी दी।
कार्यक्रम की शुरुआत ब्लाक प्रमुख आशुतोष सिंह बहुगुणा एवं बीएसए कमलेंद्र कुशवाहा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। ब्लॉक प्रमुख आशुतोष सिंह बहुगुणा ने कहा कि बेसिक शिक्षा के स्कूलों की शैक्षिक गुणवत्ता में व्यापक सुधार हुआ है। पहले संसाधनों का अभाव था, परंतु सरकार ने मिशन कायाकल्प जैसी योजनाओं के द्वारा स्कूलों के भौतिक सुधार के साथ शिक्षा की गुणवत्ता में भी व्यापक सुधार पर बल दिया है जिसके परिणाम स्वरूप अब बेसिक स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है। समस्त विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों व प्रधानों से बच्चों को स्कूल में भेजने तथा कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों के सुदृढ़ीकरण व अभिभावकों के खातों में भेजी गई धनराशि से बच्चों के लिए निर्धारित सामग्री खरीदने के लिए अभिभावकों से अपील भी की। बीएसए कमलेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जल्द से जल्द सभी विद्यालयों में 19 पैरामीटर से संतृप्त करने की विभाग की मंशा है और हम सबको कायाकल्प के माध्यम से हो रहे कार्यों के लिए ग्राम प्रधान से सकारात्मक समन्वय बनाने की आवश्यकता है व सभी ग्राम प्रधान गण से भी अपील की के कायकल्प द्वारा हो रहे कार्यों में विशेष रुचि ले । बीईओ पंकज सिंह व बंशीधर श्रीवास्तव ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।इस दौरान डीसी प्रशिक्षण सत्येंद्र मौर्य, इंद्रजीत मणि त्रिपाठी, प्रवीण पांडेय, कुंजेश्वर सिंह, सुनील दुबे, रविंद्र नारायण पांडेय, अमरदीप शुक्ल, व्यास सिंह, रामगती प्रसाद, दिनेश मणि, उमेश तिवारी, तारकेश्वर शुक्ला, राकेश पांडेय, गीता चतुर्वेदी, प्रज्ञा पांडेय, रोशनी, अनुपम त्रिपाठी, संजय सिंह, अमृतलाल आनंद सिंह, संदीप राय, मनीष तिवारी ,आराधना राय आदि मौजूद रहे।