सावधान! सस्ती और मिलावटी शराब मचा सकती है तबाही

अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग ने चलाया विशेष प्रवर्तन अभियान
रेस्टोरेंट, होटल, बार, ढाबा एवं शराब की दुकानों का आबकारी विभाग की टीम ने किया निरीक्षण

गाजियाबाद। अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, परिवहन पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए प्रदेशभर में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। अवैध शराब का कारोबार रोकने के लिए आबकारी, पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम बनाई गई है। जो शराब की दुकानों, होटलों, ढाबा, गांव, कस्बा, नदी के किनारों व बागों में छापेमारी कर कार्रवाई कर रहे हैं। वहीं, कार्य में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू हो गई है। अवैध शराब की तलाश में जनपद में अवैध शराब के निर्माण, तस्करी एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीमों ने छापेमारी एवं चेकिंग की कार्रवाई की। इसी के साथ बिना लाइसेंस के बार में शराब परोसने वालों पर भी सख्ती बरती गई। आबकारी विभाग की टीम द्वारा अंग्रेजी व देशी व बीयर की दुकानों के साथ-साथ बार, रेस्टोरेंट और ढाबों पर भी विभागीय निरीक्षण किया गया। ढाबा, बार व रेस्टोरेंट पर अचानक हुए निरीक्षण से दुकान एवं बार, रेस्टोरेंट संचालक हलकान व परेशान दिखे। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया जनपद में आगामी त्योहार के चलते अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए जिले में शासन स्तर से विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। जो कि 10 सितंबर जारी रहेगा। आबकारी, पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीमें चेकिंग एवं छापेमारी की कार्रवाई करेगी।


त्योहारों के मौसम में शराब की मांग भी बढ़ जाती है। किसी भी तरह से सस्ती शराब पाने का प्रयास होता है, इस वजह से अवैध व नकली शराब का उत्पादन, बिक्री व तस्करी बढ़ जाती है। अवैध कारोबार से सरकार को राजस्व का नुकसान होता है और जनहानि होने की भी आशंका रहती है। रविवार रात और सोमवार को भी आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहार वर्मा, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, हिम्मत सिंह, राकेश त्रिपाठी व अनुज वर्मा, मनोज शर्मा की टीम द्वारा हैबिटेट सेंटर इंदिरापुरम, एंजेल मॉल इंदिरापुरम, आरडीसी राजनगर, डीडब्ल्यू क्लब दुबई मॉल स्थित  बार अनुज्ञापनों, ऑकेजनल बार अनुज्ञापनों, रेस्टोरेंट और शराब की दुकानों के आस-पास संचालित रेस्टोरेंट पर चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान संचालकों को उनके परिसर में गैर प्रांत की शराब पाए जाने एंव बिना लाइसेंस लिए शराब पिलाये जाने की स्थिति में सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी। साथ ही जनपद की देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर की फुटकर दुकानों एवं मॉडल शॉप पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज भी कराया गया। जांच में लगभग सभी दुकान स्टॉक और रजिस्टर के हिसाब से सही मिली। निरीक्षकों द्वारा बार कोड से शराब की बोतल की गुणवत्ता चेक की गई। निरीक्षण के समय कोई अनियमितता नहीं पाई गई। निरीक्षण के दौरान शराब दुकानों के संचालकों को नियमानुसार बिक्री करने के निर्देश दिए। साथ ही ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे डासना टोल प्लाजा पर वाहनों कि चेकिंग की गई।


गौरतलब हो कि जनपद में अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग की टीम शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश एवं हाईवे पर संचालित ढाबों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा बाहरी राज्यों से शराब लाने वालों पर नजर बनाए हुए है। आबकारी विभाग समय-समय पर रूटीन चेकिंग के क्रम में इस बात की भी तस्दीक करता है कि सभी शराब की दुकान के लाइसेंस धारक विभाग की ओर से निर्धारित मानकों के अनुरूप ही संचालित कर रहा है कि नहीं। उन्होंने बताया जनपद को शराब तस्करों के कब्जे से मुक्त रखने की मुहिम निरंतर चलाई जा रही है। इसमें कामयाबी भी मिल रही है। सभी आबकारी निरीक्षक गंभीरता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।

लोगों की जागरूकता बनेगी हथियार, आबकारी विभाग ने चलाई मुहिम

आबकारी विभाग लगातार पम्पलेट एवं प्रचार-प्रसार के माध्यम से ग्रामीणों क्षेत्र में अवैध शराब के घातक नतीजों के विषय में जागरूकता अभियान चला रहा है। ताकि लोग अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने में आबकारी विभाग का सहयोग कर सकें। अवैध शराब के धंधे पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीमें लगातार दिन-रात चेकिंग एवं छापेमारी की कार्रवाई कर रही है।

साथ ही अवैध शराब से सचेत करने के लिए संदेश लिखे पोस्टर जनपद में जगह-जगह टीम द्वारा चस्पा कर रही है। क्योंकि अवैध शराब में मिथाइल अल्कोहल की मिलावट हो सकती है। ऐसी शराब के प्रयोग से अंधेपन के साथ, आपकी जान भी जा सकती है। अवैध शराब के दुष्परिणाम के बारे में जनसाधारण को जागरूक करने के लिए लाउडस्पीकर से संदेश भी दिया जा रहा है। ताकि लोग जागरूक हो सकें। उन्होंने बताया शराब माफिया को मनमानी नहीं करने दी जाएगी।

सस्ती और मिलावटी शराब दे सकती है मौत का दावत

राकेश कुमार सिंह
जिला आबकारी अधिकारी
गाजियाबाद।

जनता सस्ती व मिलावटी शराब पीने से परहेज करे। क्योंकि सस्ती और मिलावटी शराब मौत को दावत दे सकती है। इच्छुक व्यक्ति केवल विभाग द्वारा आवंटित शराब की दुकानों से ही शराब खरीदें। सस्ती शराब के चक्कर में जान भी जा सकती है। मिलावटी शराब पीकर खुद के स्वास्थ्य के साथ और अपने जीवन के साथ खिलवाड़ न करें। आवंटित शराब दुकान पर शराब लेते समय सील बंद, क्यू आर कोड देखकर ही शराब खरीदें। अवैध शराब बिक्री की सूचना क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक को दी जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम भी विभाग द्वारा गोपनीय रखा जाएगा। इसके साथ ही अवैध शराब के निर्माण, बिक्री व तस्करी पर रोक लगाने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9454466019 के साथ पांच अंकों का एक टोल फ्री नंबर 14405 भी जारी किया गया है। शिकायतकर्ताओं को उसे याद रखने शिकायत दर्ज कराने में आसानी होगी। दोनों टोल नंबर निरंतर सक्रिय रहेंगे। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा। आपकी जागरूकता से ही अवैध शराब के कारोबार पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सकता है।

राकेश कुमार सिंह
जिला आबकारी अधिकारी
गाजियाबाद।