1 हजार में किराए की बाइक लेकर राहगीरों से करते थे लूटपाट, इंदिरापुरम पुलिस ने दबोचा

गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में किराए पर बाइक लेकर राहगीरों से लूट, चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन शातिर लुटेरों को इंदिरापुरम पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए इंदिरापुरम, खोड़ा व साहिबाबाद में हुई 10 घटनाओं का खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के है। जो रात के अंधेरे में राहगीरों से लूटपाट एवं चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते थे।

एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र सिंह ने बताया रविवार को इंदिरापुरम पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सेक्टर 19 साई मंदिर/बिजली घर रोड के पास से वारशि पुत्र अनवर, अफजल पुत्र इकबाल एवं गुफरान पुत्र कमरुल निवासी डी-31 उमर मस्जिद के पास लक्ष्मण गार्डन टीला मोड को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से
5500 रुपये, 1 मोबाइल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपी वारशि व अफजल लूट व चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने के लिए गुफरान से 1 हजार रुपए प्रतिदिन किराए पर बाइक को लेते थे। जिसके बाद दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सुनसान जगह पर चल रहे राहगीरों से लूटपाट एवं चैन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद दुसरे क्षेत्र में जाकर उसे सस्ते दामों में बेच देते थे। जो कि इंदिरापुरम, खोड़ा और साहिबाबाद थाना क्षेत्र में 10 वारदातों को अंजाम दे चुके है। जिनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।