जीडीए में नीलामी, सवा आठ करोड़ करोड़ में बेचे गए तीन भूखंड

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) सभागार में शुक्रवार को खुली बोली के तहत नीलामी प्रक्रिया आयोजित की गई। इस दरम्यान सवा आठ करोड़ रुपए में तीन भूखंड बेचे गए। नीलामी के लिए विभिन्न कॉलोनियों के भवन, भूखंड, क्योस्क, कॉमर्शियल एवं आवासीय भूखंड रखे गए थे। उधर, नीलामी के दरम्यान चाय पीने के बाद कुछ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। ऐसे में संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को वहां से जाना पड़ गया। नीलामी प्रक्रिया दोपहर साढ़े 12 से 2 बजे तक चली।

जीडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी की अध्यक्षता एवं ओएसडी सुशील कुमार चौबे, अधिशासी अभियंता रणवीर सिंह, सहायक अभियंता, मुख्य लिपिक प्रभात चौधरी आदि की मौजूदगी में नीलामी प्रक्रिया कराई गई। अपर सचिव सी.पी. त्रिपाठी ने बताया कि नीलामी में इंदिरापुरम, इंद्रप्रस्थ, स्वर्ण जयंतीपुरम योजना के तीन भूखंड 8.25 करोड़ रुपए में बेेचे गए। इंदिरापुरम, मधुबन-बापूधाम, कौशांबी, वैशाली, इंद्रप्रस्थ, स्वर्ण जयंतीपुरम, गोविंदपुरम आदि योजनाओं में रिक्त करीब 315 भवन, भूखंड, कॉमर्शियल भूखंड, पेट्रोल पंप भूखंड, स्कूल व नर्सिंग होम आदि संपत्तियों को नीलामी में बेचने के लिए रखा गया था।

नीलामी में इंदिरापुरम योजना का 90.50 वर्ग मीटर का आवासीय भूखंड 80,500 रुपए प्रति वर्ग मीटर की दर से बेचा गया। वहीं, स्वर्ण जयंती पुरम का कन्वींनियंट शॉप का 1622 वर्ग मीटर का भूखंड 37 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर एवं इंद्र्रप्रस्थ योजना का 195 वर्ग मीटर का व्यावसायिक भूखंड समेत कुल 8.25 करोड़ रुपए में बेचे गए।