17 से चलेगा आयुष्मान भव: 3.0 अभियान: राकेश कुमार सिंह

योजना का व्यापक स्तर से प्रचार प्रचार कर, जन-जन को लाभ पहुंचाने में सहयोग की अपील

गाजियाबाद। आयुष्मान भव: 3.0 योजना को लेकर शुक्रवार को महात्मा गांधी सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा आयुष्मान भव कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन स्वास्थय सेवाओ के बारे में जागरूकता बढ़ाने एवं महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओ को जनसमुदाय तक पहुचाने के लिए अभियान संचालित किया जाएगा। इस अभियान के सफल संचालन के लिए 5 प्रमुख घटक बताये जिनमें सेवा पखवाडा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाडा का आयोजन किया जाएगा। सेवा पखवाडा में स्वच्छ भारत अभियान, रक्तदान महादान भी संचालित किया जाएगा एवं अंगदान की शपथ भी दिलाई जाएगी। आयुष्मान आपके द्वार 3.0- जिसमें समस्त ऐसे समस्त पात्र लाभार्थी जिनका आयुष्मान कार्ड अब तक नहीं बना है। उनका आयुष्मान कार्ड बनाकर उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा।

साथ ही समस्त ऐसे परिवार जिनके राशन कार्ड में 6 से अधिक सदस्य है। उन परिवार के समस्त सदस्यों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया जाएगा। आयुष्मान आपके द्वार 3.0 के तहत: स्व-पंजीकरण का उपयोग करके कार्ड निर्माण कराया जा सकता है। एफएलडब्ल्यू, उचित मूल्य की दुकानों (एफपीएस), कार्ड निर्माण एजेंसियों, स्वयंसेवकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं आदि का उपयोग करके कार्ड निर्माण में सहयोग प्राप्त किया जायेगा घर-घर ई-केवाईसी और/या कार्ड डिलीवरी की जाएगी।

आयुष्मान मेला-इसका प्रारम्भ 17,सितम्बर से किया जाएगा 90 ग्रामीण एवं 65 शहरी हेल्थ एवं वेलनेस केंद्र में प्रत्येक शनिवार को आयुष्मान मेला आयोजित किया जाएगा। जिसमे आयुष्मान कार्ड बनया जाएगा। 5 वर्ष से अधिक समस्त नागरिकों का आभा आईडी बनायीं जाएगी। उक्त समस्त केन्द्रों के क्षेत्र में 30 वर्ष से अधिक समस्त नागरिको का उच्च रक्तचाप, मधुमेह और तीन सामान्य कैंसर यानी मुंह, स्तन और गर्भाशय कैंसर जैसी बीमारियों के लिए स्क्रीनिंग एवं टीबी की जांच भी की जाएगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 50 बेडेड सयुक्त चिकित्सालय लोनी , 15 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 50 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक रविवार को आयुष्मान मेला का आयोजन किया जाएगा। उक्त मेले में 5 वर्ष से अधिक समस्त पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा।

5 वर्ष से अधिक समस्त नागरिकों का आभा आई.डी. बनायीं जाएगी। उक्त समस्त केन्द्रों के क्षेत्र में 30 वर्ष से अधिक समस्त नागरिको का उच्च रक्तचाप, मधुमेह और तीन सामान्य कैंसर यानी मुंह, स्तन और गर्भाशय कैंसर जैसी बीमारियों के लिए स्क्रीनिंग की जाएगी। आयुष्मान सभा-2 अक्टूबर को समस्त 294 शहरी वार्ड एवं 206 ग्राम में आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमे आयुष्मान कार्ड का वितरण संचारी रोग एवं गैर संचारी रोगों के सम्बन्ध में जागरूक किया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भवतोष शंखधर, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।