आधार से लिंक कराए जाएं उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के बैंक खाते: राकेश कुमार सिंह

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के बीसीटीसी बैंक खातों को उनके आधार से लिंक कराने के संबंध में प्रगति क्रियावन्यन बैैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों, बैंकों के प्रतिनिधियों और गैस एजेन्सी के प्रतिनिधियों से कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के बीसीटीसी खातों को एसीटीसी खातों में कन्वर्ट करने के लिए लगातार बैठक की जा रही है।

मगर प्रगति रिर्पोट में कोई खास प्रगति नहीं दिखने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा खाता में आधार कार्ड और मोबाइल नम्बर लिंक करवाने के लिए लाभार्थियों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि यह पेट्रोल एजेंसियों और गैस एजेंसियों की अहम जिम्मेदारी है। इसलिए आपसी समन्वय बनाकर इस कार्य को शत प्रतिशत पूर्ण किया जाए। इस सम्बंध में यदि कोई समस्या आ रही है तो लीड बैंक मैनेजर और जिला आपूर्ति अधिकारी से सम्पर्क करें और जल्द से जल्द इस कार्य को शत प्रतिशत पूर्ण करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, जिला आपूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा बालियान, लीड बैंक मैनेजर हिमांशू शेखर तिवारी, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह, आईओएस, बीपीएस, एचपीएस ऑयल कम्पनियों के प्रतिनिधि, संबंधित विभाग के अधिकारी, बैंकों के प्रतिनिधियों सहित एलपीजी वितरक के प्रतिनिधि मौजूद रहे।