बारिश को लेकर म्युनिसिपल कमिश्नर ने अधिकारियों को किया हाई अलर्ट

जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए अधिकारी रहें मुस्तैद

गाजियाबाद। जिलों में शुक्रवार सुबह हुई भारी बारिश के चलते म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक ने अधिकारियों को हाई अलर्ट जारी करते हुए जलभराव की स्थिति ने निपटने के निर्देश दिए। साथ ही जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम करने के भी निर्देश दिए। शुक्रवार तड़के हुई तेज बारिश से जहां कुछ जगह पर जलभराव हो गया। शहर में जल भराव न हो इसके लिए म्युनिसिपल कमिश्नर ने पहले ही अधिकारियों को हाई अलर्ट जारी कर दिया। जिसके चलते अधिकारी भी सड़कों पर मुस्तैद दिखाई दिए। जिसके क्रम में स्वास्थ्य विभाग को विशेष रूप से नालों की सफाई व्यवस्था पर बने रहने के लिए निर्देश दिए।

महाप्रबंधक जल को ऐसे स्थान जहां जल भराव रहता है। वहां टीम भेजने के लिए कहा शहर वासियों को किसी प्रकार की तकलीफ आवागमन में ना हो उपकरणों को मौके पर भेजा गया जल निकासी कराई गई। तेज बारिश होने पर निगम अधिकारी टीम सहित मैदान में दिखाई दिए। जहां-जहां जल भराव की स्थिति रहती है। वहां पर पहले से ही उपकरण भी लगे दिखे, मेरठ रोड तिराहा, मोहन नगर चौक, सांई मंदिर अंडरपास, अर्थला रोड, कालका गढ़ी, लाल कुआं, पुराना बस अड्डा, बम्हैटा चौक, गौशाला फाटक, व अन्य ऐसे स्थान जहां पर जल भराव की स्थिति किसी कारण से रहती है। वहां पर पूरा ध्यान दिया गया। जलभराव स्थिति पर उसको प्रवाहित किया गया।

अपर नगर अरुण कुमार यादव, महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी, डॉक्टर मिथिलेश कुमार नगर स्वास्थ्य अधिकारी को विशेष कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिस पर तत्काल टीम को मौके पर भेज कर जल प्रवाहित स्थिति करने का कार्य किया गया। डी वाटरिंग पंप, सक्शन तथा अन्य उपकरणों के माध्यम से तेज बारिश के दौरान हुए जल भराव पर काबू पाया गया। महापौर सुनीता दयाल एवं म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में शहर हित में बेहतर कार्य किया जा रहा है। निगम के कार्यों की प्रशंसा जन प्रतिनिधी भी कर रहे हैं, बरसात के दौरान अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव को मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए।