बैंकों ने सीडीओ को सौंपे 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

गाजियाबाद। कोरोना संक्रमित मरीजों को समय पर इलाज मिलने से लेकर दवाई और इंजेक्शन की पूर्ति कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अब निगरानी की जा रही है। मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल को जिला विकास अधिकारी भालचंद्र त्रिपाठी आदि की मौजूदगी में उनके कार्यालय में बैंकों की ओर से कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपे गए।अग्रणी बैंक के प्रबंधक शिवप्रसाद ने बताया कि प्रभारी जिलाधिकारी एवं सीडीओ को उनके कार्यालय में बैंक ऑफ इंडिया एवं बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) फंड के तहत 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपे गए। कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए यह कंसंट्रेटर दिए गए। इस दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य प्रबंधक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जिला कोर्डिनेटर लिखीराम आदि मौजूद रहे।