भ्रष्टाचार के आरोप में एग्जयूकेटिव इंजीनियर सस्पेंड

– उदय भूमि समाचार पत्र बना विद्युत मजदूर संगठन एवं विद्युत संविदा मजदूर संगठन की आवाज
– अधिशासी अभियंता चंद्रेश उपाध्याय को प्रबंध निदेशक ने किया निलंबित

वारणसी/गाजियाबाद। विद्युत मजदूर संगठन एवं विद्युत संविदा मजदूर संगठन ने वाराणासी के अधिशासी अभियंता चंद्रेश उपाध्याय पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पूर्व में प्रदेश के कई जिलों में प्रदर्शन किया था। समाचार पत्र उदय भूमि ने उक्त खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
संगठन के संरक्षक आरएस राय ने बताया कि अधिशासी अभियंता ने भदोही के निकट अपने गांव उमापुर का अवैध तरीके से विद्युतीकरण का कार्य कराया। इसके अलावा ठेकेदारों की मिलीभगत से संविदा कर्मियों के लाखो रुपये ईपीएफ धनराशि का गबन और दलालों से मिलकर बिजली बिलों में हेराफेरी बड़े पैमाने पर की गई, जिसका ठोस सबूत मिलने के बावजूद अभी तक अभियंता के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया। लेकिन विभागीय जांच की जा रही थी। विभागीय जांच में अधिशासी अभियंता चंद्रेश उपाध्याय को दोषी पाए जाने पर सोमवार को प्रबंध निदेशक द्वारा अधिशासी अभियंता चंद्रेश उपाध्याय पर निलंबित की कार्रवाई की गई। भ्रष्टाचारी अभियंता के विरुद्ध संगठन की आवाज बनकर सरकार तक पहुंचाने और दोषियों को दंडित करने में राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक उदय भूमि समाचार पत्र ने अहम भूमिका निभाई थी। सोमवार को जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष शमशाद अली, प्रांतीय महामंत्री आशीष कुमार, जितेन्द्र सिंह राणा क्षेत्रीय अध्यक्ष, फईम उल्वारी क्षेत्रीय संयोजक, साबिर अली संयोजक, गोविंद ओझा, राकेश कुमार लोनी शिव कुमार ,संजीव कुमार,मोहन कुमार, बृजगोपाल तेजपाल ने सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए उपस्थित होकर उदय भूमि समाचार पत्र का आभार व्यक्त किया।