भाजपा पार्षद ने वैशाली में लगाया मतदाता शिविर

-250 लोगों ने शिविर का उठाया लाभ

गाजियाबाद। प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा के चुनाव को लेकर वोटरों को जागरूक करने व सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गतिविधियां तेज हो गई है। इसके लिए विशेष शिविर आयोजन किया जा रहा है। वार्ड-72 स्थित सेक्टर-1 क्लाउड-9 वैशाली में भाजपा पार्षद मनोज गोयल के नेतृत्व में
रविवार को मतदाता सूची त्रुटि निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 240 लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। आरडब्ल्यू द्वारा सहयोगी संस्था आईडीएफसी फस्र्ट बैंक के लोगों द्वारा यह कार्य किया गया। क्षेत्र के लोगों की हर समस्या का पार्षद संज्ञान लेते है। जिससे क्षेत्र के लोगों को किसी भी कार्य के लिए कहीं दूर न जाना पड़ा। मतदाता शिविर का आयोजन भी इसी उद्देश्य से किया गया। पार्षद ने मतदान की भूमिका बताते हुए युवाओं से पंजीकरण के तहत नाम जुड़वाने की बात कही। इस मौके पर समाज सेवी नरेश उपाध्याय, संजीव तनेजा, धरमवीर, अनिल तिवारी, नरेंद्र बहुगुणा, प्रदीप कुमार महंता, राकेश जैन, भाजपा नेता अवधेश कटिहार, शिव शंकर उपाध्याय, श्यामवीर भदोरिया ने इस कार्य में सहयोग किया।