भाजपा पार्षद ने लगवाया मतदाता पंजीकरण शिविर

-125 लोगों ने किया रजिस्टे्रशन

गाजियाबाद। वार्ड-72 स्थित जयपुरिया एनक्लेव सोसाइटी कौशांबी में क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल द्वारा शनिवार को नव मतदाता पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। भाजपा पार्षद मनोज गोयल ने कहा कि शिविर में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने और उनका वोटर कार्ड बनवाने एवं वोटर आईडी कार्ड में त्रुटि सुधार के लिए मतदाता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 125 रजिस्टे्रशन फार्म भरे गये।

उन्होंने लोगों को बताया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रारूप-6 में आवेदन, इसके अतिरिक्त मतदाता सूची में पूर्व से पंजीकृत मतदाता यदि अपनी प्रविष्टि में किसी प्रकार का संशोधन करवाने चाहते हैं तो प्रारूप-8 में आवेदन कर सकते हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पार्षद मनोज गोयल समय समय पर क्षेत्र के लोगों की किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए लगातार प्रयासरत है।

पूर्व में वैक्सीन शिविर, चिक्तिसा शिविर अब मतदाता शिविर लगाया गया है। जिससे लोगों को भटकना न पड़े। विशेष रुप से सहयोगी संस्था आईडीएफसी फसर्ट बैंक कौशांबी के लोगों द्वारा यह कार्य किया गया। सभी को बैंक की तरफ से पौधे भी वितरण किया गया। इस मौके पर जयपुरिया आरडब्ल्यू के अध्यक्ष एसपी सिंह, महासचिव शोभारानी बरनवाल, समाजसेवी एसआर सिंह, एसके गोयल, भाजपा नेता अवधेश कटिहार, पूजा मेहरा सहित अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।