शराब माफिया पर आबकारी विभाग की नजर

-अवैध शराब समेत दो तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। जनपद में अवैध शराब की तस्करी और खरीद-फरोख्त रोकने के लिए आबकारी विभाग हाइवे के होटल-ढाबों पर चेकिंग के साथ-साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने में शिद्दत से जुट गया है। आबकारी महकमे ने विशेष अभियान के तहत शराब की तस्करी, बिक्री रोकने और स्प्रिट से शराब बनाने वालों के खिलाफ पिछले कई माह से मुहिम छेड़ी हुई है। इस मुहिम को सफल बनाने के लिए जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह खुद मॉनिटरिंग कर रहे है। जिला आबकारी अधिकारी की देखरेख में निरीक्षक दिल्ली से लगती सीमाओं पर विशेष निगरानी रखे हुए है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया अवैध शराब के खिलाफ लगातार टीम कार्रवाई कर रही है। पिछली कार्रवाई के दौरान कुछ ऐसे तथ्य भी सामने आए है। जिसमें ज्यादा पैसा मिलने के लालच में कुछ मकान मालिक भी अपना मकान किराए पर दे रहे है। अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए कई माफिया के शराब छिपाने के अड्डे ध्वस्त किया जा चुका है। अब माफिया अधिक पैसा देकर लोगों को फंसाकर किराए पर मकान लेकर संरक्षण ले रहे है। ऐसे लोगों से निपटने के लिए भी अवैध शराब मिलने पर माफिया के साथ मकान मालिक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी है कि किसी भी माफिया को किराए पर मकान न दिया जाए। अभी तक लोग अलग पोर्शन बताकर कार्रवाई से बच निकलते थे। मगर अब ऐसा नही होगा। उप्र आबकारी आयुक्त के आदेश के क्रम में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन एवं उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार के निर्देशन में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि देर रात आबकारी निरीक्षक सेक्टर-2 त्रिभुवन सिंह हयांकी, स्टाफ एवं कौशांबी पुलिस द्वारा कौशांबी स्थित बेबकट सिनेमा के निकट, ग्रीन बेल्ट के पास में दबिश के दौरान अवैध शराब की बिक्री कर रहे विजय सिंह पुत्र जमोत सिंह निवासी कनावनी गांव, अमनदीप पुत्र रेशम सिंह निवासी नुकेरा हनुमानगढ़ राजस्थान को 80 पौवे अवैध देशी शराब मार्का दिलखुश के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना कौशांबी में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। उन्होंने कहा इसके अलावा हाईवे, डासना टोल टैक्स के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र एवं खादर क्षेत्रों में टीम लगातार चेकिंग कर रही है।