भाजपा पार्षद ने दी सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रृद्धांजलि

गाजियाबाद। कौशांबी सीमांत बिहार और सेक्टर-3 वैशाली महागुन मॉल में पार्षद मनोज गोयल द्वारा सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत 13 सैन्य अधिकारियों की हेलिकॅाप्टर हादसे में मौत हो जाने पर सैन्य अधिकारियों को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। उन्होंने उनकी आत्म शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की। पार्षद मनोज गोयल ने कहा कि भारत ने एक महान लोक सेवक को खो दिया है। जनरल बिपिन रावत ने भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी पर एक अमिट छाप छोड़ी है और वह भारतीय सशस्त्र सेनाओं के एकीकृत युद्धक क्षमता वाले संगठन के रूप में उभरने में केंद्रीय भूमिका में थे। उनकी मौत पर राष्ट्र आज शोकमय है, हर एक व्यक्ति अत्यंत दुखी है। जनरल रावत ने म्यांमार सर्जिकल स्ट्राइक व बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक को कामयाबी दिलाकर देश के नाम को स्वर्णिम बनाया।