मोक्षदायनी हरनंदी को साफ रखना हमारा कर्तव्य: बीके शर्मा

गाजियाबाद। हरनंदी को निर्मल अविरल और स्वच्छ बनाने के लिए प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार को श्रमदान किया। हरनंदी किनारे साफ सफाई की। झाड़ू लगाकर और कूड़ा उठाकर गंदगी को दूर किया। श्रमदान के लिए पहुंचे लोगों ने हरनंदी को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि मोक्षदायनी हरनंदी को हमे साफ रखना हमारा कर्तव्य है। हमें हरनंदी में कूड़ा, पोलोथीन, पूजा की बची हुई सामग्री कदापि नहीं डालनी है। ऐसा कार्य कोई भी न करे जिससे हरनंदी प्रदूषित हो। प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन कोर कमेटी के अध्यक्ष डॉ एके जैन ने सभी जन मानस को शपथ दिलाते हुए कहा कि हरनंदी विश्व की महान नदियों में से है और हमारी राष्ट्रीय नदी होने के साथ साथ हमारी संस्कृति, धरोहर, एवं आस्था का प्रतीक है। यह मॉ की भांति करोड़ों लोगों का भरण पोषण करती है।
हमारा संकल्प है कि हरनंदी को निर्मल और अविरल बनाने के लिए हम हरनंदी में कूड़ा कचरा व पॉलीथिन नहीं डालेंगे। हम हरनंदी में पूजा सामग्री व मूर्तियां विसर्जित नहीं करेंगे। हम हमेशा कपड़े के थैले का प्रयोग करेंगें। हम अपने क्षेत्र के हरनंदी के तट को साफ सुथरा रखेंगे और यहां रहने वाले लोगों को भी हरनंदी को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करेंगे। किसी भी दशा में हरनंदी को अपवित्र न होने दे। इस मौके पर डॉक्टर एनएस तोमर, डॉ देवाशीष ओझा, डॉक्टर आरपी शर्मा, डॉक्टर शीला रानी, डॉ सुनीता बहल, डॉक्टर फरहा, मुकेश कुमार, पीएन गुप्ता, एम एस मिश्रा, सगीर अहमद, राशिद अली, मुसव्विर अली, दिलीप कुमार, संजय सिंह, सुभाष शर्मा, डॉक्टर मिलन मंडल, विनीत कुमार शर्मा सहित सैकड़ों मौजूद थे।