भाजपा पार्षद ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर किया पौध रोपण

गाजियाबाद। शिक्षाविद चिंतक भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर रविवार को क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल द्वारा कौशांबी अंतरिक्ष ग्रीन टावर के आसपास वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान 25 पौधे अशोका के लगाए गए। इससे क्षेत्र की खूबसूरती और बढ़ जाएगी। पार्षद मनोज गोयल ने कहा पौधारोपण अभियान के तहत पौधे लगाना अच्छी बात है। लेकिन इन पौधों की देखरेख करना भी हमारी जिम्मेदारी है। इसके लिए प्रत्येक नागरिक को पौधों की देखरेख करने की जवाबदारी भी लेनी है, ताकि पौधे वृक्ष का रूप लेकर हमें आक्सीजन उपलब्ध करा सके।

उन्होंने कहा आजादी के बाद देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले प्रथम राष्ट्रवादी योद्धा थे डॉ. मुखर्जी। देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा। राष्ट्रीय अस्मिता के प्रतीक डॉ. मुखर्जी के राष्ट्र एवं विचारधारा समर्पित उनका जीवन करोडों देशवासियों व कार्यकर्ताओं को सदैव प्रेरित करते रहेगा। इस दौरान समाजसेवी पवन कुमार सैनी, शशांक जैन, सरबजीत खंडसाल, वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश कटिहार, डॉ गौरव बंसल, डॉ निधि अग्रवाल, जसविंदर कौर, जेएस चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।