शिक्षा क्षेत्र में भाजपा ने किया गुणात्मक सुधार: सुनील शर्मा

-प्रेरणा ज्ञानोत्सव का आयोजन, उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षकों को किया सम्मन्नित

गाजियाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षारत बच्चों को मुख्यधारा से जोड़कर उनकी दक्षता को बढ़ाने के लिए कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए शनिवार को सरस्वती विद्या मंदिर नेहरू नगर के ऑडिटोरियम में प्रेरणा ज्ञानोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा व खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र पवन कुमार भाटी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलन कर किया। प्राथमिक विद्यालय कविनगर के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। विधायक सुनील शर्मा द्वारा ब्लॉक के 10 प्रेरक बालक व 10 बालिका को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक शादाब कवर, ऋषि पाल, मंजू रावत, शिव वति पांडे, फोजिया अहमद, अनीता वर्मा , तरुण कुमार, हेमंत कुमार, अमित गोस्वामी, आकांक्षा परवीन, शशि वर्मा, कविता वर्मा, कायाकल्प में प्रभावी कार्य करने वाले 6 प्रधानाध्यापकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मन्नित किया गया। राजकुमार प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय कवि नगर, मनोज कुमार वत्स प्राथमिक विद्यालय भोवापुर, संगीता बहुखंडी प्राथमिक विद्यालय झंडापुर, भारती रावत कमपोजिट विद्यालय मकनपुर, रेनू बहल कमपोजिट विद्यालय लाल क्वार्टर, श्याम लाल कमपोजिट विद्यालय नूर नगर, खंड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार भाटी द्वारा मानव संपदा के विषय में चर्चा की तथा ब्लॉक को प्रेरक ब्लॉक बनाने के लिए अपने विचार अध्यापकों के साथ साझा किए। विधायक सुनील कुमार शर्मा ने कार्यक्रम की भूरिभूरि प्रशंसा करते हुए कहा प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश का हर बच्चा व युवा सर्वगुण संपन्न हो। इसी के चलते सरकार गुणात्मक शिक्षा देने पर जोर दे रही है ताकि वे अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सकें। उन्होने कहा बुनियादी शिक्षा को बेहतर तरीके से छात्र-छात्राओं तक पहुंचाने के लिए मिशन प्रेरणा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा शुरू किया गया है। इस मिशन के चलते शिक्षा के स्तर में काफी बदलाव आएगा, जहा पिछली सरकार में जिन विद्यालयों में पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं थी, वहां हमारी भाजपा सरकार बड़े स्तर पर काम कर रही है। जिससे शिक्षा का नाम आगे बढ़ रहा है। वही अब मिशन प्रेरणा के तहत लक्ष्य प्राप्ति की समय सीमा को बढ़ा दिया गया है। लक्ष्य प्राप्ति के लिए पूर्व में मार्च 2022 रखा गया था, जिसे बढ़ाकर अब 2023 कर दिया गया है। अंजू सैनी द्वारा लिंग संवेदीकरण व एआरपी वाणी शर्मा द्वारा शारदा पर चर्चा की गई। मंच का संचालन एआरपी वाणी शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान गौरव त्यागी, आरती गुप्ता खंड शिक्षा अधिकारी भोजपुर लेखाधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार, हरि ओम, लक्ष्मी, लईक अहमद जीटीआरपी लोनी, ललिता, रेनू, सुधीर कुमार जयसवाल उपस्थित रहें।