डासना में अवैध कॉलोनी पर गरजा जीडीए का बुलडोजर

-अवैध कॉलोनी में ध्वस्त किए कमरे, बाउंड्रीवाल-सड़क

गाजियाबाद। अवैध रूप से जमीन पर निर्माण करने वालों के खिलाफ जिले में अभियान चल रहा है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने में जुट गया है। जिले मेंं भी ऐसे अवैध निर्माण की भरमार है, जिन पर जीडीए द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर डासना में अवैध रूप से खेत खरीदकर बाउंड्रीवाल कर काटी जा रही अवैध कॉलोनी में जीडीए प्रवर्तन दस्ते की टीम ने बुलडोजर चलाकर करीब 10 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में कमरे, बाउंड्रीवाल, सड़क आदि अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

मंगलवार को जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश के आदेश पर प्रवर्तन जोन-5 के प्रभारी अधिशासी अभियंता राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में सहायक अभियंता महेंद्र प्रताप सिंह, रामानंद, अवर अभियंता कमलदीप कुमार,चंद्रमौलि पांडेय, परशुराम एवं जीडीए पुलिस और मसूरी थाना पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। जीडीए प्रवर्तन जोन-5 के प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम डासना के खसरा संख्या-2032 से 2040 तक में रोहन एंक्लेव व सदभावना कॉलोनी के बीच में एनएच-9 के पास मैसर्स टंडन कंसलेशन,मनोहर लाल टंडन, दरबारी लाल टंडन, सुभाष चंद पुत्र मूलमल द्वारा अवैध रूप से कॉलोनी काटी जा रही थीं।अवैध कॉलोनी में कमरे, प्लॉटों की बाउंड्रीवाल एवं सड़क आदि को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया।

जीडीए प्रवर्तन जोन के सहायक अभियंता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इसके अलावा ग्राम डासना के खसरा संख्या-776 में एडवांस इंस्टीट्यूट के बराबर में एनएच-9 डासना के पास बगैर नक्शा स्वीकृत कराए लगभग 10 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में मनोज,ईश्वर सिंह,शेर सिंह,ललित, सुनील,प्रमोद आदि द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। यहां पर बुलडोजर चलाकर प्लॉटों की बाउंड्रीवाल, सड़क आदि निर्माण कार्य को ध्वस्त किया गया। इस कार्रवाई के दौरान लोगों ने हंगामा किया। मगर पुलिस ने उन्हें शांत कर दिया।