जलालपुर में अवैध कॉलोनी पर चला जीडीए का बुलडोजर

-17 हजार वर्गमीटर में काटी जा रही अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त

गाजियाबाद। बगैर नक्शा स्वीकृत अवैध रूप से निर्माण करने वालों के खिलाफ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने कार्रवाई तेज कर दी है। इसी क्रम में मुरादनगर क्षेत्र के जलालपुर एवं भिक्कनपुर गांव के खसरा नंबरों की करीब 17 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में काटी जा रही अवैध कॉलोनियों में बुलडोजर चलाकर जीडीए प्रवर्तन दस्ते की टीम ने बाउंड्रीवाल, सड़क, कमरे आदि को ध्वस्त कर दिया।

गुरूवार को जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंंह के निर्देश पर जीडीए प्रवर्तन जोन-2 के प्रभारी अधिशासी अभियंता रणबीर सिंह के नेतृत्व में सहायक अभियंता अनिल कछाड़े ने अवर अभियंता योगेंद्र कुमार, सुनील कुमार, बिजेंद्र पुंडीर, केपी यादव एवं जीडीए पुलिस एवं मुरादनगर थाने की पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। प्रवर्तन जोन-2 के प्रभारी रणबीर सिंह ने बताया कि मुरादनगर दुहाई क्षेत्र में गांव जलालपुर के खसरा संख्या-157, 160 में असलम पुत्र अब्दुल सलाम, हाजी ताहिर पुत्र इकराम आदि द्वारा अवैध रूप से कॉलोनी काटी जा रही थी। इसमें बुलडोजर चलाकर प्लॉट की बाउंड्रीवाल सड़क आदि को ध्वस्त किया गया।

इसके अलावा गांव भिक्कनपुर के खसरा संख्या-156 में रैपिड रेल के यार्ड के पास ब्रहमपाल पुत्र वीर सिंह,राजेंद्र, राजवीर, सत्यवीर आदि द्वारा अनाधिकृत कॉलोनी में प्लॉट काटे जा रहे थे। यह दोनों अवैध कॉलोनियां करीब 17 हजार वर्गमीटर जमीन में प्लॉट की बाउंड्रीवाल, कमरे, सड़क, खंबे आदि को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। जीडीए की इस ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान कॉलोनाइजरों एवं निर्माण करने वालों ने जमकर विरोध किया। मगर पुलिस फोर्स ने उन्हें लाठी फटकार कर वहां से खदेड़ दिया।चेतावनी दी गई कि दोबारा से अनाधिकृत कॉलोनी में निर्माण शुरू किया गया तो संबंधित के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।