जर्जर सड़कों की मरम्मत नही करने वाली फर्म पर होगी एफआईआर: डॉ नितिन गौड़

-लोगों की शिकायत का नगर आयुक्त ने लिया संज्ञान, तत्काल कार्रवाई के आदेश

गाजियाबाद। शहर में जर्जर हो चुकी सड़कों की मरम्मत एवं पैच वर्क नहीं करने वाली एजेंसी के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई तेज कर दी है। संबधित एंजेसी के खिलाफ नगर निगम अब एफआईआर दर्ज कराएगा। नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने सड़कों की मरम्मत नहीं कराने वाली फर्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए नगर निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी को निर्देश दिए हैं। गुरूवार को नगर निगम ऑफिस में लोगों की शिकायतों को सुनते हुए नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ को शिकायत प्राप्त हुई कि नगर निगम सीमा अंतर्गत जिन कंपनियों द्वारा कनेक्टिविटी के सड़क खोदकर लाइन डाली जा रही है।

वह फर्म लाइन डालने का कार्य पूरा करने के बाद टूटी हुई सड़कों की मरम्मत नहीं करा रही हैं। इससे शहरवासियों को सड़कों पर आने-जाने में परेशानी हो रही है। नगर निगम के वार्ड-14 की पार्षद चंपा माहौर ने नगर आयुक्त से इसकी शिकायत की। पार्षद ने बताया कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड कंपनी द्वारा सड़कों को खोदकर लाइन डाली गई। मगर सड़कों की मरम्मत नहीं कराई गई। नगर आयुक्त ने इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए चीफ इंजीनियर एनके चौधरी को कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

नगर आयुक्त के निर्देश पर चीफ इंजीनियर ने सहायक अभियंता, अवर अभियंता को निर्देश दिए कि सभी कार्यों का निरीक्षण कर जल्द इसकी रिपोर्ट तैयार करें। नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि ऐसे स्थान जहां पर कंपनियों ने कार्य पूरा करने के बाद सड़कों की मरम्मत नहीं कराई गई। ऐसे स्थानों को चिन्हित कर कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए। पार्षदों की सूचना के आधार पर शहर में जहां भी कंपनियों द्वारा सड़कों को खोदकर अपने कार्य पूरा कर लिए। उन सड़कों की मरम्मत का कार्य नहीं कराया गया। ऐसी कंपनियां समय से सभी सड़कों की मरम्मत का कार्य पूरा करा दें। अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त ने चीफ इंजीनियर को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि अगर निर्माण विभाग के अवर अभियंता की लापरवाही पाई जाती है तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।