व्यापारी नेता राजू छाबड़ा गिरफ्तार, एमएलसी के बेटे से विवाद के मामले में कार्रवाई

गाजियाबाद। एमएलएसी एवं भाजपा नेता श्रीचंद शर्मा के बेटे से मारपीट एवं लूटपाट करने के आरोपों में घिरे व्यापारी नेता प्रमोद उर्फ राजू छाबड़ा को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद छाबड़ा को अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें जेल भेजने के आदेश दे दिए। इस प्रकरण में घंटाघर कोतवाली पुलिस करीब 4 माह से जांच कर रही थी। दोनों पक्षों ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की थी। राजू छाबड़ा की गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में व्यापारी एकत्र होकर घंटाघर कोतवाली पहुंच गए।

ऐसे में एहतियात के तौर पर कई थानों से पुलिस फोर्स को वहां बुलवा लिया गया था। विगत 6 दिसंबर 2021 को एमएलसी श्रीचंद शर्मा के पुत्र अविनाश शर्मा ने राजू छाबड़ा सहित 2 अन्य आरोपियों पर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, कार क्षतिग्रस्त कर चेन और 5 लाख रुपए लूटने व फायरिंग का आरोप लगा था। जबकि राजू छाबड़ा की तरफ से भी शिकायत की गई थी। पिछले 4 माह से पुलिस इस मामले की जांच में जुटी थी। रविवार को पुलिस ने आरोपी राजू छाबड़ा को गिरफ्तार कर लिया। राजू छाबड़ा की गिरफ्तारी के बाद यह चर्चा जोरों पर चल रही है कि पुलिस ने विधान सभा चुनाव के चलते अब तक इस मामले में कार्रवाई नहीं की थी।

नई सरकार के गठन के के तुरंत बाद पुलिस ने विवेचना और साक्ष्य संकलन के आधार पर व्यापारी नेता राजू छाबड़ा को आरोपी मानकर गिरफ्तार कर लिया। उधर, एसएचओ अमित खारी ने बताया है कि राजू छाबड़ा की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली व आसपास के इलाकों से फोर्स मांगी गई थी। उधर, व्यापारी छाबड़ा के परिजनों ने पुलिस पर भाजपा नेताओं का साथ देने का आरोप लगाया है। राजू की गिरफ्तारी के दौरान परिजनों ने विरोध भी किया।