लूट के बाद बदमाशों से भिड़े कारोबारी, बाल-बाल बची जान

हथियरबंद लुटेरों ने चेन लूटी, 2 बार कार पर चलाई गोली

गाजियाबाद। ट्रांस हिंडन क्षेत्र में हिंडन बैराज के पास मंगलवार की सुबह बाइक सवार 2 बदमाशों ने बिजनेसमैन से गन प्वाइंट पर चेन लूट ली। वारदात के बाद भाग रहे बदमाशों का कारोबारी ने कार से पीछा शुरू कर दिया। ऐसे में बदमाशों ने कार पर गोली चला दी। कुछ दूरी पर कार की टक्कर से बदमाश गिर पड़े। कुछ राहगीरों ने बदमाशों को दबोचने का प्रयास भी किया, मगर गोली मारने की धमकी देकर वह फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद लुटेरों की तलाश की।

इंदिरापुरम थानांतर्गत अहिंसा खंड-2 निवासी अनुज अग्रवाल पेशे से कारोबारी हैं। वह कश्मीरी गेट दिल्ली पर ऑटो पार्ट्स का काम करते हैं। अनुज अपनी पत्नी राधिका अग्रवाल के साथ मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे हिंडन बैराज के पास कबूतरों को दाना डालने आए थे। इस बीच बाइक सवार 2 युवक वहां आ पहुंचे। युवकों ने कारोबारी अनुज से नया बस अड्डा जाने का रास्ता पूछा। रास्ता बताने के बाद अनुज कार में बैठ गए। तभी दोनों बदमाश पुन: वहां आए और पिस्टल के बल पर चेन लूट ली।

इसके बाद बदमाशों ने राधिका के आभूषण लूटने की कोशिश की। इस पर अनुज बदमाशों से भिड़ गए। वह कार में रखी रॉड निकालने लगे। विरोध होने पर बदमाश बाइक से भागने लगे। राधिका ने बदमाशों का फोटो भी खींच लिया। इस दौरान कारोबारी अनुज ने अपनी कार से बदमाशों का पीछा किया। यह देखकर बदमाशों ने गोली चला दी। गोली कार के सामने के शीशे में वाइपर से टकरा गई। इससे दंपति सुरक्षित बच गए।

बदमाशों ने दोबारा गोली चलाई। इस बार भी दंपति की जान बच गई। हिम्मत जुटाकर अनुज ने बदमाशों की बाइक में टक्कर मार दी। शोर-शराबा सुनकर वहां कुछ लोग आ पहुंचे। बाइक सहित गिरे बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया गया, मगर गोली मारने की धमकी देकर बदमाश रफूचक्कर हो गए।