विश्व युद्ध का खतरा: भारतीय नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने की एडवाइजरी

नई दिल्ली। जंग के मुहाने पर खड़े यूक्रेन पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। यूक्रेन को लेकर रूस और अमेरिका में टकराव की आशंका निरंतर बढ़ रही है। इस बीच भारतीय नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने की सलाह भी दे दी गई है। कीव स्थित भारतीय दूतावास ने इस संदर्भ में मंगलवार को एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों और खासकर विद्यार्थियों को अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ने को कहा गया है। इससे पहले अमेरिका सहित कई देश यूक्रेन से अपने राजनयिकों को देश छोड़ने के लिए कह चुके हैं।

भारतीय दूतावास द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि यूक्रेन में मौजूदा स्थिति की अनिश्चितताओं को देखकर यूक्रेन में रह रहे भारतीय नागरिक, खासतौर से छात्र जिनका रूकना जरूरी नहीं है, वह अस्थायी रूप से निकलने पर विचार कर सकते हैं। भारतीय नागरिकों को यूक्रेन और यूक्रेन के भीतर गैर जरूरी यात्रा से बचने की सलाह भी दी गई है। भारतीय नागरिकों से अपील की गई है कि वे यूक्रेन में अपनी मौजूदगी के बारे में दूतावास को अवगत कराएं, ताकि जरूरत पड़ने पर उन तक पहुंचा जा सके।

मॉस्को और कीव के बीच जारी तनाव के कारण ऑस्ट्रेलिया भी यूक्रेन में दूतावास को खाली कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मैरिस पेन ने 2 दिन पहले घोषणा कि थी कि कीव में पूरे स्टाफ को जगह छोड़ने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया था कि दूतावास में काम बंद कर दिया गया है। इसे पश्चिमी यूक्रेन स्थित सीव के अस्थायी कार्यालय में भेजा गया है। पेन ने ऑस्ट्रेलिया के नागरिकों को भी तत्काल यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है।