गांवों के विकास कार्यों का ब्यौरा तलब

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश विधान सभा की पंचायती राज समिति प्रथम उप-समिति ने जनपद के गांवों मेंं कराए गए विकास कार्यों का विवरण मांगा है। कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में पंचायती राज समिति के सभापति विधायक सुनील शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित एमएलसी की बैठक में गांवों में विकास से जुड़े मामलों की समीक्षा की गई। बैठक में एमएलसी जितेंद्र यादव, समिति के उप सभापति डॉ. मुकेश वर्मा, शशांक त्रिवेदी, पंचायती राज विभाग के समीक्षा अधिकारी शरद शुक्ला, राजीव, विधायक अजित पाल त्यागी, सीडीओ अस्मिता लाल, डीडीओ भालचंद्र त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। समिति पदाधिकारियों ने गांवों में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी ली। सभापति ने अधिकारियों व ग्राम विकास अधिकारियों, समिति सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक कर कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। गांवों में समय से विकास कार्य न होने को लेकर निर्देशित किया गया। मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली योजनाओं का क्रियान्वयन कर निर्धारित समय में उन्हें पूरा कराया जाए ताकि ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ मिल सके।