मंडलायुक्त सेलवा कुमारी ने की मैराथन बैठक स्ट्रीट डॉग की समस्या को लेकर हुआ मंथन बोली संचारी रोगों की रोकथाम के लिए मलिक बस्तियों में चलाए अभियान

-सफाई अभियान के साथ फागिंग एवं एंटी लार्वा छिड़काव की प्रक्रिया होगी तेज

गाजियाबाद। संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए जनपद में नगर निगम व नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत क्षेत्रों में विशेष रूप से मलिन बस्तियों में अभियान चलाया जाए। सोमवार को मेरठ मंडल की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने नगर निगम समेत अन्य विभागों के अधिकारियों को यह दिशा-निर्देश दिए। सोमवार को विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, सीडीओ अभिनव गोपाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भवतोष शंखधर आदि अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सफाई अभियान के साथ फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कराने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने नगर निगम से संबंधित अभियान की जानकारी ली। उन्होंने शहर में फॉगिंग कराने के कार्य को और बेहतर करने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह को मलिन बस्तियों में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव को तेज किया गया है।

बैठक में आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। मलिन बस्तियों को चयनित करते हुए नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्रवाई तेज की गई। इसमें सेवा नगर वार्ड-17, शिब्बनपुरा वार्ड-9, दीनदयाल पुरी वार्ड-6, वार्ड-8 मालीवाड़ा, वार्ड-65 विवेकानंद नगर, वार्ड-21 भोवापुर, वार्ड-41 महाराजपुर, वार्ड-57 मकनपुर, वार्ड-40 साहिबाबाद गांव, वार्ड-28 राजीव कॉलोनी, वार्ड-45 करेहड़ा, वार्ड-53 पसौंडा, सुदामापुरी वार्ड-7 समेत अन्य मलिन बस्तियों में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए अभियान जारी है। नगर आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को मलिन बस्तियों में विशेष रूप से फॉगिंग का कार्य तथा एंटी लारवा छिड़काव का कार्य करने के लिए निर्देशित किया। स्वास्थ्य विभाग को मलिन बस्तियों में विशेष रूप से फॉगिंग का कार्य एवं एंटी लारवा छिड़काव का कार्य करने के लिए निर्देशित किया है। वहीं जोनल प्रभारी को भी अपनी मॉनिटरिंग को और अधिक प्रबल करते हुए सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए निर्देशित किया गया।

डॉग रजिस्ट्रेशन को लेकर अधिक से अधिक शहरवासियों को करें जागरूक: सेल्वा कुमारी जे
विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में हुई बैठक में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर (एबीसी) पर चर्चा हुई। जिसमें मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी के समक्ष निगम अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर को लेकर प्रस्तुत की गई रिपोर्ट में बताया गया कि नगर निगम नंदी पार्क स्थित एबीसी सेंटर में प्रति माह लगभग 700 से अधिक स्वानो का ट्रीटमेंट करता है। जिसमें बध्याकरण एवं टीकाकरण की कार्यवाही को प्राथमिकता पर कराया जाता है। उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ अनुज कुमार सिंह ने बताया नगर आयुक्त की उपस्थिति में आयोजित बैठक में एबीसी सेंटर को लेकर प्रस्तुत की गई रिपोर्ट में डॉग फीडिंग पॉइंट को लेकर भी चर्चा हुई। उपस्थित आरडब्ल्यूए पदाधिकारी सामाजिक संस्थाएं पदाधिकारी, एओए के पदाधिकारी, आरएफए के पदाधिकारी व अन्य पशु प्रेमी के समक्ष निर्णय लिया गया कि सभी सोसाइटी में डॉग फीडिंग पॉइंट बनाए जाएंगे। जिनका बनाने एवं चयन करने का कार्य आरडब्ल्यू एवं एओए द्वारा कराया जाएगा।

अन्य डॉग संबंधित कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। समस्याओं के समाधान को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसमें आक्रामक डॉग को प्रतिबंधित करने को लेकर भी चर्चा की गई। मंडलायुक्त ने एबीसी सेंटर पर व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर करने एवं ट्रीटमेंट के उपकरणों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ डॉग की संख्या बढ़ाने के लिए भी निर्देश दिए। एबीसी सेंटर नंदी पार्क में संचालित है। इसी क्रम में दूसरा एबीसी केंद्र लगभग फरवरी माह 2025 तक पूर्ण हो जाएगा। जो कि कैला भट्टा के समीप बनाया जा रहा है। इसके अलावा सिद्धार्थ विहार में भी तीसरा केंद्र बनाने के लिए डीपीआर शासन को भेजी जा चुकी है। नगर निगम द्वारा एबीसी सेंटर संबंधित एवं डॉग संबंधित विषय पर समन्वय स्थापित कराया गया। जिस पर सभी ने सहमति जताई।