28 दिसंबर से मोदी ग्लोबल स्कूल मेंं सीबीएसई नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन

-इससे पूर्व जोनल प्रतियोगिता में डॉक्टर केएन मोदी ग्लोबल स्कूल की टीम ने किया था प्रथम स्थान प्राप्त
-पांच दिवसीय कार्यक्रम में देश के 19 विद्यालयों के 300 छात्र-छात्राएं करेंगे प्रतिभाग

मोदीनगर। डॉ केएन मोदी ग्लोबल स्कूल के जागृति ग्राउंड में 28 दिसंबर से आगामी 1 जनवरी तक 5 दिवसीय सीबीएसई नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप 2022 का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश के 19 विद्यालयों के लगभग 300 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे।
मोदीनगर में सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में डॉ केएन मोदी ग्लोबल स्कूल के प्रधानाचार्य नरेश कुमार ने बताया कि इस चैंपियनशिप में सीबीएसई के 3 जोन व विदेश से दो विजयी टीमें भी प्रतिभाग कर रही हैं। भाग लेने वाले विद्यालयों में विवेकानंद केंद्रीय विद्यालय असम, रेलवे हायर सेकंडरी स्कूल तमिल नाडु, लर्निंग लीडरशिप एकेडमी बेंगलुरु, महाराजा सवाई भवानी सिंह स्कूल राजस्थान, आचार्यकुलम हरिद्वार, हीरा लाल पब्लिक स्कूल दिल्ली. डॉ केएन मोदी ग्लोबल स्कूल मोदीनगर, रविशंकर विद्या मंदिर, जीसस सैंकेंड्री हाई स्कूल पंजाब के अलावा विदेशी स्कूल इंडियन स्कूल अल दरसत ओमान भी शामिल है।

नेशनल से पहले डॉक्टर केएन मोदी ग्लोबल स्कूल में जोनल भी संपन्न हो चुका है। जिसमें डॉक्टर केएन मोदी ग्लोबल स्कूल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। अपने अच्छे प्रबंध और कर्मचारियों के अच्छे स्वभाव व सहयोग की वजह से डॉक्टर केएन मोदी ग्लोबल स्कूल को सीबीएसई ने नेशनल आयोजित करने का अवसर प्रदान किया। जिसके अंतर्गत मोदी ग्लोबल को नोएडा व देहरादून रीजन को प्रतिनिधित्व मिला था। इस मौके पर संदीप यादव, डा.मनोज अग्रवाल, रविंद्र आर्य, तरुण जैन व मीडिया प्रभारी तरुण भी मौजूद रहे।