अम्बेडकर जयंती तक त्योहार के रूप में मनाएं कोरोना टीकाकरण: वीके सिंह

-संयुक्त अस्पताल एवं जिला महिला अस्पताल का केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने किया निरीक्षण

गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण के जिले में रोजाना केस बढऩे के चलते अब 14 अपै्रल अम्बेडकर जयंती तक कोरोना टीकाकरण को पर्व के रूप में मनाया जाएगा। रविवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह सेक्टर-23 संजयनगर स्थित जिला संयुक्त अस्पताल एवं जिला महिला अस्पताल में कोरोना टीकाकरण की व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। जनरल वीके सिंह ने जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय, सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता के साथ निरीक्षण किया। जनरल वीके सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर देश में 11 अपै्रल ज्योतिबा फूले बाई की जयंती से 14 अपै्रल डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती तक कोरोना टीकाकरण पर्व मनाया जा रहा हैं। इसलिए 14 अपै्रल तक कोरोना टीकाकरण को पर्व के रूप में मनाया जाए। संयुक्त अस्पताल में टीकाकरण के लिए आए लाभार्थियों की सेवा के लिए कैंप का आयोजन किया गया। अस्पताल में टीकाकरण की खिड़की पर लोगों की भीड़ देखकर जनरल वीके सिंह ने कहा कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का सभी पालन करें। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि विंडों के बाहर भीड़ एकत्र ना हो। इसलिए टोकन नंबर की डिस्पले मशीन बाहर लगाएं। टोकन मिलने के बाद पास में बनाए गए बैठने के स्थान पर बैठकर अपने नंंबर का इंतजार करें। उन्होंने अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद कोरोना योद्वा के रूप में कार्य कर रहे सभी मेडिकल स्टॉफ का धन्यवाद किया। जनरल वीके सिंह ने जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय एवं सीएमओ से टीकाकरण अभियान के लिए बेहतर तरीके से व्यवस्था करने के निर्देश दिए। ताकि लोगों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन कराने का यह मतलब नहीं कि आप स्वतंत्र होकर बिना किसी नियमों के बाहर घूमें। वैक्सीनेशन आपकी सुरक्षा बेल्ट का काम करती है। इसलिए खुद के साथ परिवार के लिए सावधान और मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें। इस दौरान सीएमएस डॉ. संजय तेवतिया एवं महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ.कोमल गोयल,भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा,कुलदीप चौहान, महानगर मीडिया संयोजक प्रदीप चौधरी, विनीत शर्मा, श्याम शर्मा, ओमदत्त कौशिक, नीरज, राजेश्वर, विजय कोरी, मनीष मित्तल,अनिल अरोड़ा आदि मौजूद रहे।