आईटीएस डेंटल कॉलेज में धूमधाम के साथ मनाया गया बाल दिवस सप्ताह

  • 40 से अधिक स्कूलों के 3000 से अधिक बच्चों और 100 से अधिक शिक्षकों ने लिया भाग

गाजियाबाद। दिल्ली मेरठ रोड़ स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज के पीडीऐट्रिक एण्ड प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री विभाग द्वारा भारत के प्रथम प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती पर बाल दिवस सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गाजियाबाद के विभिन्न स्कूलों के बच्चों को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी विभिन्न विद्यालयों से आये छात्रों का मुफ्त में ओरल परीक्षण भी किया गया। उसके उपचार के उपायों से भी अवगत कराया गया और विभिन्न स्कूलों से आने वाले बच्चों को अपने दांत किस प्रकार स्वस्थ रख सकते है आदि से अवगत कराया गया तथा सभी बच्चों को प्रतिदिन दांतो को साफ रखने के बारे में भी बताया गया।

इसके उपरांत विद्यालयों के शिक्षकों की सहमति से बच्चों को एंटी कैविटी फलोराइड जेल भी लगाया गया। विद्यालयों से आये शिक्षकों का भी दंत निरिक्षण किया गया और उनको उपचार पर छूट दी गई। इसके साथ ही स्थानीय सीएचसी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मुरादनगर में दंत उपचार शिविर का भी आयोजन किया गया। इस सप्ताह के दौरान बच्चों के लिये संस्थान में नुक्कड़ नाटक, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, ज्वेलरी मेकिंग, सोप कार्विंग, रील मेकिंग, टेबल क्लीनिक जैसी विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गई। इस आयोजन में 40 से अधिक स्कूलों के 3000 से अधिक बच्चों और 100 से अधिक शिक्षकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।

साथ ही संस्थान के बीडीएस एवं एमडीएस के विद्यार्थीयों ने भी बढ़-चढ़ कर कार्यक्रम में भाग लिया। अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। विभिन्न गैर सरकारी संगठनों, नेत्रहीन स्कूलों और दिव्यांग बच्चों के लिए शिविर आयोजित किये गये जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों और शिक्षकों की मौखिक स्वास्थ्य की जांच की गयी और उन्हें दांतों की बीमारी के बारे में जागरूक भी किया गया। इस कार्यक्रम मे अंतिम दिन पर बच्चों के लिए कार्निवल का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों के मनोरंजन के लिए जादू का शो एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे नृत्य, चित्रकला आदि का आयोजन भी किया गया।

पीडीऐट्रिक एण्ड प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री विभाग ने बच्चों को कक्षा में सर्वश्रेष्ठ और दर्द रहित दंत अनुभव प्रदान करने के लिए पहल की है तथा बच्चों को विभिन्न नवीनतम सुविधाऐं प्रदान करने में सक्षम हुआ है। जिसमें लेजर ट्रीटमेंट, नाइट्रस-ऑक्साइड (लाफिंग गैस) सिडीशन, कम्प्यूटरीकृत एनेस्थीसिया, आदि है। बच्चों और किशोरों के लिए दंत चिकित्सा आज के समय में पूर्ण रूप से दर्द रहित है। संस्थान के पीडीऐट्रिक एण्ड प्रिवेंटिव डेन्टिस्ट्री विभाग में बच्चों के दंत चिकित्सा के ईलाज को ध्यान में रखते हुए विभाग में प्रत्येक डेंटल चेयर एलईडी टीवी से युक्त है जिसमें बच्चों के मनोरंजन के लिए कार्टून की सुविधा भी उपलब्ध है। विभाग मे बच्चों के लिए दांत मे मसाला भरना, दूध के दांतों की सफाई तथा कैप लगाना, जैसी अन्य सुविधाएं उपल्बध है। बच्चों को ब्रेसिज़ उपचार की आवश्यकता भी होती है, जोकि दंत चिकित्सक की राय के आधार पर बच्चों के लिए दोनो विकल्प विसीबल और इनविसीबल ब्रेसिज विभाग में शामिल है। इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों ने आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।