संभव जनसुनवाई में नगर आयुक्त ने सुनी समस्या, निस्तारण के दिए निर्देश

-जलकल, निर्माण और सफाई संबंधित 19 संदर्भ हुए प्राप्त
-पुरानी शिकायतों के समाधान की जांची कार्यवाही आख्या

गाजियाबाद। शहर की समस्याओं के निस्तारण के लिए मंगलवार को निगम सभागार में संभव जनसुनवाई का आयोजन किया गया। संभव जनसुनवाई की नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने अध्यक्षता करते हुए लोगों की समस्याओं को सुना। जिसमें 19 संदर्भ प्राप्त हुए। सभी विभागों से संबंधित अधिकारीगण भी संभव के दौरान उपस्थित रहे। अधिकांश शिकायत जलकल विभाग से संबंधित प्राप्त हुई। जिस पर नगर आयुक्त द्वारा महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी को कार्यवाही करने के आदेश दिए। ना केवल समस्याओं का समाधान के लिए नगर आयुक्त ने निर्देश दिए बल्कि पिछली समस्याओं के निस्तारण की कार्यवाही आख्या भी जांची। जिस पर सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा अपनी-अपनी कार्यवाही रिपोर्ट प्रस्तुत की।

नगर आयुक्त द्वारा समस्याओं के समाधान के लिए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। संभव कार्यक्रम में शिकायत लेकर आए फरियादियों का कहना है कि जिस शिकायत के निस्तारण के लिए पहले नगर निगम के चक्कर काटने पड़ते थे और उसका निस्तारण भी नही होता था। लेकिन अब नगर आयुक्त की कुशल कार्यशैली के चलते कम समय में शिकायतों का निस्तारण हो रहा है। इस दौरान मुख्य कर निर्धारण अधिकारी संजीव सिन्हा, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह, मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश कुमार, जीएम जलकल आनन्द त्रिपाठी, जैदी एवं समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।