आधुनिक मशीनों से युक्त रेत मंडी में बनेगा एमआरएफ सेंटर: नगर आयुक्त

-नगर आयुक्त ने सिटी जोन स्थित रेत मंडी का किया निरीक्षण

गाजियाबाद। कचरा निस्तारण प्रक्रिया में लगातार नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ लगे हुए हैं। जिसके क्रम में मंगलवार को नगर आयुक्त द्वारा सिटी जोन स्थित रेत मंडी का निरीक्षण किया। जहां पर ट्रिपल पी मॉडल पर एमआरएफ सेंटर बनेगा। जिसमें इलेक्ट्रॉनिक आधुनिक मशीनें कचरा निस्तारण के लिए लगाई जाएगी।
नगर आयुक्त ने बताया शहर से कचरा उठाने की प्रक्रिया में लगातार तेजी लाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए संबंधित अधिकारी लगे हुए हैं। साथ ही निगम की योजनाओं पर भी कार्य चल रहा है। रेत मंडी में आधुनिक मशीनों की स्थापना कर गीले कचरे से खाद बनाने का कार्य किया जाएगा।

सूखे कूड़े में पुनर्चक्रण सामग्री को प्राप्त करने के लिए कन्वेयर बेल्ट एवं ट्रामल मशीन की स्थापना की जाएगी, जो कि शहर हित में कार्य करेगी। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार ने बताया कि महापौर और नगर आयुक्त के निर्देश अनुसार रेत मंडी में इलेक्ट्रॉनिक आधुनिक मशीनों को लगाए जाने का कार्य चल रहा है। जो कि जुलाई के अंतिम सप्ताह तक पूर्ण हो जाएगा। एमआरएफ सेंटर ट्रिपल पी मॉडल पर आधारित रहेगा। जिससे सुखा और गीले कचरे का प्रोसेस किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार  उपस्थित रहे व अन्य संबंधित टीम भी उपस्थित रही।