संभव कार्यक्रम में नगर आयुक्त ने सुनी जनता की फरियाद

-शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही नही होगी बर्दास्त: डॉ नितिन गौड़

गाजियाबाद। लोगों की समस्या के निस्तारण के लिए मंगलवार को नगर निगम में आयोजित संभव जनसुनवाई कार्यक्रम में नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने खुद हिस्सा लेते हुए जनता की समस्या सुनी। जनसुनवाई के दौरान अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव सिन्हा, महाप्रबंधक जल आनंद कुमार त्रिपाठी, भोलानाथ गौतम संपत्ति अधीक्षक, उद्यान विभाग आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। लंबे समय से नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ संभव कार्यक्रम में नही पहुंच रहे थे। मगर संभव कार्यक्रम में प्राप्त हो रही हर शिकायतों को फीडबैक लेते रहे। जिससे नगर निगम में संभव जनसुनवाई कार्यक्रम में आने वाले फरियादियों की शिकायतों के निस्तारण में कोई कोताही न बरती जाए। संभव जनसुनवाई मेेंं 9 संदर्भ प्राप्त हुए। जिसमें 7 शिकायतें तथा 2 मांग प्राप्त, प्राप्त शिकायतों में उद्यान, टैक्स, प्रकाश निर्माण तथा जलकल विभाग संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई।

नगर आयुक्त के निर्देशानुसार समाधान कराए गए, टीम हंड्रेड सुनील वैद्य द्वारा स्वास्थ्य संबंधित शिकायतें नगर आयुक्त महोदय के समक्ष रखी। जिस पर स्वास्थ्य विभाग अधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार द्वारा अपने कार्यों की प्रगति के बारे में अवगत कराया गया। अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा भी अपने कार्यों के बारे में नगर आयुक्त के समक्ष कार्यवाही आख्या प्रस्तुत की। उद्यान विभाग के कार्यों में तेजी लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए ताकि पार्कों, सेंट्रल वर्ज की व्यवस्था को और अधिक बेहतर किया जा सकें।

इस दौरान नगर आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी शिकायत दर्ज हुई हैं उनका समय सीमा के अंदर निस्तारण किया जाए। नगर आयुक्त ने बताया जनसुनवाई या फिर अन्य दिनों में प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। किसी भी समस्या के निस्तारण में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए। नगर निगम का मुख्य उद्देश्य जनता की शिकायतों का समाधान करना और निगम से प्राप्त होने वाली हर सुविधा का लाभ दिलाना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों के निस्तारण के लिए शासन स्तर से भी इसकी जांच की जा रही है, इसलिए कोई भी कार्रवाई किसी के दबाव या फिर अपने हित में न करें।
फोटो न: 6