गाजियाबाद की स्वच्छता रहेगी बरकरार, सफाई मित्रों को दी गई प्रॉपर ट्रेनिंग

गाजियाबाद। शहर की स्वच्छता को बरकरार रखने एवं उसे और खूबसूरत बनाने के लिए नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर हर दिन एक नई रणनीति तैयार कर कार्य कर रहे है। इसी कड़ी में नगर आयुक्त ने शहर की सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त बनाने के लिए शहर के स्वास्थ्य प्रहरी और सफाई मित्रों के लिए ट्रैनिग की शुरुआत की है। किस प्रकार झाड़ू लगानी है, किस प्रकार झाड़ू लगाते ही कचरे को उठाकर उसके उचित स्थान पर पहुंचाना है, कचरे को नाली में नहीं डालना है, सफाई के दौरान शहर वासियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका भी ध्यान रखना है और अपना भी ध्यान सफाई के समय किस प्रकार रखना है। इसके बारे में विस्तृत रूप से स्वास्थ्य प्रहरी और सफाई मित्रों को बताया गया।

मास्क का इस्तेमाल, ग्लब्स का इस्तेमाल अन्य ऐसी आवश्यक बातें स्वास्थ्य कर्मियों को ट्रेनिंग के दौरान बताई गई। जिससे शहर की सफाई व्यवस्था बरकरार रहे। साथ नगर निगम के कर्मचारी भी स्वस्थ रह सकें। इससे ना केवल शहर की स्वच्छता प्रभावित होगी बल्कि स्वास्थ्य प्रहरी अपना भी ध्यान रख पाएंगे और कार्य भी बेहतर ढंग से होगा तो गंदगी को बहुत हद तक फैलने से रोका जा सकेगा। सफाई नायकों का विशेष योगदान ट्रेनिंग के समय मिल रहा है। जिसमें संबंधित टीम प्रतिदिन अलग-अलग वार्ड में जाकर वार्ड की सफाई कर्मी टीम को सफाई व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के लिए ट्रेनिंग देती है।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश ने बताया कि आंतरिक की गलियों में सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए स्वास्थ्य प्रहरीयों को स्पेशल ट्रेनिंग दिलाई जा रही है। ताकि किसी प्रकार भी शहरवासियों को परेशानी ना हो प्रतिदिन उनकी गलियों में लगने वाली झाड़ू से एकत्र हुए कचरे का तत्काल निस्तारण कराया जा सके। कचरा वहां से हटाकर उचित स्थान पर पहुंचाया जा सकें, जिससे ना ही कचरा नालियों में जाएगा और ना ही फिर नालियों के रास्तों से नालों में जाएगा। इसी प्रकार बाहरी मार्गों में धूल को एकत्र कर तत्काल उठाने की कार्यवाही पर जोर दिया गया है।

सभी स्वस्थ प्रहरीयों को मास्क का इस्तेमाल बताया गया। झाड़ू लगाने का तरीका बताया जा रहा है, कचरे को उठाने का तरीका बताया गया। इसके साथ-साथ कहीं भी कचरा ना जलाने पर विशेष जोर दिया गया। इसी प्रकार की ट्रेनिंगट्रेनिंग सभी वार्डों में दिए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को सफाई नायकों को चीफ सेनेटरी ऑफिसर को निर्देशित किया गया है, सिटी जोन वार्ड संख्या 19 पटेल नगर में शुक्रवार को ट्रेनिंग दी गई। जिसमें सफाई नायक अशोक मकवाना भी उपस्थित रहे।