जरूरतमंदों के लिए कंबाइंड फाउंडेशन ने लगाया हेल्थ चेकअप कैंप

गाजियाबाद। नववर्ष के उपलक्ष्य में जरूरतमंद लोगों के लिए निशुलक चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। जहां सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर चिक्तिसा शिविर का लाभ उठाया। रविवार को पुराना आर्य नगर गली नंबर-4 में कंबाइंड फाउंडेशन द्वारा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों पहुंचकर कैंप में लाभ उठाया। कैंप के आयोजन में कोविड-प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा गया।
कैंप में दांत में मुख की जांच, शुगर ब बीपी की जांच करते हुए मुफ्त दवाइयां, टूथ ब्रश किट भी दिया गया। विशेषज्ञ डॉक्टर सीनियर डॉक्टर डॉ निशांत काला (बीडीएस, एमडीएस) के साथ 7 डॉक्टर की टीम डॉ हिबी, डॉ मोनिका, डॉ सोमे, डॉ सुभाष चंद, डॉ मनिक एवं डॉ अंशिका ने कैंप में आए मरीजों की जांच करते हुए उन्हें संबधित बिमारी के उपचार के बारें जानकारी दी।
कंबाइंड फाउंडेशन के अध्यक्ष सूरज जुनेजा ने कहा कि कंबाइंड फाउंडेशन द्वारा असहाय एवं गरीब जन की सेवाओं के लिए कार्यरत है, जिसके द्वारा समय-2 पर विभिन्न सेवाओं जैसे-वस्त्र वितरण, खादय पदार्थ वितरण, खान-पान संबधित वितरण, भण्डारा, चिकित्सा सम्बन्धित सामग्री वितरण इत्यादि प्रदान की जाती हैं। जिसके क्रम में नववर्ष के मौके पर असहाय लोगों के लिए हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया गया। भविष्य में भी भिन्न-भिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेगी। इस मौके पर सौरभ गर्ग, अंशिका गर्ग, चंचल जैन, अनु जुनेजा, यशपाल और कंबाइंड फाउंडेशन की टीम आदि उपस्थित रहे।