नेहरु वर्ल्ड स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय अन्तर्विद्यालय क्रियो 2023 का समापन

सांस्कृतिक उत्सव की ऑफलाइन प्रतियोगिता के तीसरे दिन 53 स्कूलों के 500 छात्रों ने लिया भाग
छात्रों को मिला अपनी प्रतिभा कल्पना शक्ति, व्यक्तिगत अभिव्यक्ति के साथ रचनात्मकता प्रदर्शन का करने का मौका

गाजियाबाद। शास्त्री नगर स्थित नेहरु वर्ल्ड स्कूल में अंतरराष्ट्रीय अन्तर्विद्यालय क्रियो-2023, सांस्कृतिक उत्सव की ऑफलाइन प्रतियोगिता के तीसरे दिन शनिवार को बड़े ही उत्साह व जोश के साथ आरम्भ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति से हुई। छात्रों में फिर से नया जोश व रवानगी देखने को मिली। लगभग 53 स्कूलों के 500 छात्रों ने अपनी भागीदारी निभाई।

इस अवसर पर स्कूल की हैड़ टीचर सुसैन होम्स ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय अन्तर्विद्यालय क्रियो 2023 ने सभी 54 प्रतियोगिताओं में छात्रों को अपनी प्रतिभा कल्पना शक्ति और व्यक्तिगत अभिव्यक्ति के साथ-साथ रचनात्मकता और संसाधन शीलता के प्रदर्शन का अवसर दिया है। उन्होंने कहा, मैं उन सभी लोगों की भी सराहना करना चाहूगी जिन्होंने इस वार्षिक आयोजन को यादगार बनाने में योगदान दिया हैं।

प्रतियोगिता में इनविक्टिस इंटरनेशनल स्कूल अमृतसर, सेठ आनन्दराम जयपुरिया, खेतान स्कूल, प्राइवेट इंटरनेशनल स्कूल आबूधाबी, सालवान पब्लिक स्कूल, प्रीटी पेंगविन स्कूल मोदीनगर, प्रारम्भ स्कूल, डीपीएस इंटरनेशनल गाजियाबाद, सेठ आनन्दराम जयपुरिया, डीएलएफ साहिबाबाद, ज्ञानश्री स्कूल, जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल, न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल, सिल्वर बेल्स स्कूल, सनवैली इंटरनेशनल स्कूल, चौ0 छबीलदास पब्लिक स्कूल, न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल, रेनसॉ स्कूल, बुलन्दशहर, खेतान स्कूल सफायर इंटरनेशनल नोएडा, बालभारती पब्लिक स्कूल, डीपीएस सिद्धार्थ विहार, सेंट जेवियर हाई स्कूल, सर्वोत्तम स्कूल, गुरुकुल द स्कूल, परिवर्तन स्कूल, जीडी गोयनका स्कूल, ब्राइटलैंड स्कूल, इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल ने भाग लिया।


आज के मुख्य कार्यक्रम व उनके परिणाम इस प्रकार रहे-

1- आई क्विज ————नेहरु वर्ल्ड स्कूल एवं रायन इंटरनेशनल स्कूल।
2- थ्री डी क्रिएशन ——– खेतान स्कूल, बालभारती पब्लिक स्कूल, चौ0 छबीलदास पब्लिक स्कूल एवं ज्ञानश्री स्कूल।
3- सुडोक ————–उत्तम स्कूल फॉर गर्ल्स स्कूल।
4- रिदृम्स ————-नेहरु वल्र्ड स्कूल एवं सेठ आनन्दराम जयपुरिया।
5- पोप आर्टस ———-सनवैली इंटरनेशनल स्कूल एवं नेहरु वर्ल्ड स्कूल।
6-टैक एंड जैन ———न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल।
7- पेंट ए स्टोरी ——— सन वैली इंटरनेशनल स्कूल।
8- ड्यू एक्सटेम्परी——- डीपीएस इंटरनेशनल गाजियाबाद।
9- विडियो रिपोर्टाज——- सनवैली इंटरनेशनल स्कूल।
10- यो डिजायन——— बालभारती पब्लिक स्कूल।

क्रियो-2023 (सांस्कृतिक उत्सव) के विजेता नेहरु वर्ल्ड स्कूल ने मेजबान स्कूल होने के नाते व चल वैजयन्ती ट्राफी दिवतीय स्थान पर रहने वाले सनवैली इंटरनेशनल स्कूल को देकर दोनों को संयुक्त रुप से विजेता घोषित किया। सनवैली इंटरनेशनल स्कूल, लगातार 3 वर्षों से सहविजेता रहा है। परिणामस्वरुप चल वैजयन्ती ट्राफी पर पूर्णत उनका अधिकार रहेगा। द्वितीय स्थान पर डीएलएफ साहिबाबाद रहा जबकि तृतीय स्थान पर अमृतसर से आए इनविक्टिस इंटरनेशनल स्कूल ने कब्जा किया। समापन समारोह में अपने धन्यवाद प्रस्ताव में स्कूल की हैड़ टीचर सुसैन होम्स ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षकों व छात्रों के मिले जुले प्रयास से शिक्षा के लिए आवश्यक कौशलों को बढ़ावा देने में अपनी अग्रणी भूमिका निभाता है। अन्त में विजेता स्कूल को ट्राफी प्रदान की गई। इस प्रकार क्रियो का सफलतापूर्वक समापन हुआ।