इनर व्हील क्लब नवीन ग्रेटर नोएडा ने बच्चों को बांटे जूते

शिक्षा से ही हो सकता है समाज व देश का उत्थान: अनीता सिंगला

ग्रेटर नोएडा। इनर व्हील क्लब नवीन ग्रेटर नोएडा ने सभी क्लब सदस्यों के सहयोग से शनिवार को स्कूली बच्चों को जूते वितरित किए। स्कूल जाने वाले बच्चों को चप्पल के बजाय जूते पहन के जाना अच्छा लगता है। क्लब प्रधान अनीता सिंगला ने बताया की क्लब शिक्षा क्षेेत्र में अथक प्रयास करने की कोशिश कर रहा है और जरूरतमंद बच्चों को आवशयकता अनुसार वर्दी के जूते आदि देकर बच्चों के अन्दर आत्मविश्वास जगाने का प्रयास कर रहा है।

देश की उन्नति में शिक्षा का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। अगर ऐसे ही हम सब एकजुट होकर एक दुसरे की मदद करें तो एक बहतर समाज बनाने में हम सब सफल होंगे। उन्होंने कहा यदि कोई एक निवेश ऐसा है, जो सही मायने में समाज या देश का उत्थान कर सकता है, तो वह है शिक्षा। अच्छी शिक्षा बेहतरीन डाक्टर, शानदार इंजीनियर, शूरवीर सैनिक, अच्छे बैंकर और महान नेता आदि तैयार करती है। शिक्षा नागरिकों को निजी हितों से आगे बढ़कर देश और दुनिया के लिए कुछ करने का ज्ञान देती है। भविष्य के लिए ऐसी अनुकरणीय शिक्षा की पहली शर्त है पाठ्यक्रम को निरंतर अद्यतन बनाते रहना।