क्राइम कंट्रोल के लिए उठाए जाएगें ठोस कदम: अमित पाठक

-जिले में अपराधियों की कमर तोडऩे की तैयारी में पुलिस

गाजियाबाद। जिले में अपराध रोकने एवं अपराधियों की कमर तोडऩे के लिए निरंतर बेहतर तरीके से पुलिसकर्मियों से काम लिया जा रहा है। जिले में पुलिसिंग व्यवस्था बेहतर तरीके से रखने के साथ ही क्राइम कंट्रोल करने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे है। डीआईजी/एसएसपी अमित पाठक का कहना है कि जिले की लगभग 46 लाख 81 हजार आबादी की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की संख्या भले जिले में कम हो। मगर पहले के सापेक्ष जिले में अपराधों में कमी आई है। ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में हुई लगभग एक करोड़ की डकैती का भी जल्द खुलासा किया जाएगा। हत्या के मामले में खुलासा कर दिया गया है। जिले में वर्तमान में 4682 पुलिसकर्मी तैनात है। जनसंख्या के अनुसार पुलिस कर्मियों की संख्या कम है। मगर प्रदेश शासन द्वारा पुलिस की भर्ती निकालने के बाद जल्द जिले को भी अन्य पुलिसकर्मी मिल जाएंगे। हालांकि जिले में वर्तमान में 3922 पुलिसकर्मियों के पद खाली है। इन पदों पर नियुक्ति नहीं हो पाई है। बावजूद इसके जिले में अपराध रोकने के लिए लगातार बेहतर तरीके से पुलिस व्यवस्था के तहत काम कर रही हैं। जिले में वर्तमान में 8600 पुलिसकर्मियों के पद स्वीकृत हैं, इनमें से जिले में कुल 4682 पुलिसकर्मी ही मौजूद हैं जबकि 3922 पुलिसकर्मियों की कमी से जिला जूझ रहा है। जिले की जनसंख्या के हिसाब से स्वीकृत पदों की संख्या भी काफी कम है, पिछले करीब छह वर्षो से पुलिसकर्मियों का नया पद स्वीकृत नहीं हुआ है। पिछले करीब एक दशक में जिले ने जहां विकास की नई ऊंचाई को छुआ वहीं जिले की जनसंख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई लेकिन पुलिस की बात करें तो बढ़ती जनसंख्या के साथ पुलिस के पास मानव संसाधनों की कमी रही। जिले में वर्तमान में 22 थाने हैं। इनमें विजयनगर,नगर कोतवाली, सिहानी गेट, कविनगर,मधुबन बापूधाम, नंदग्राम, इंदिरापुरम, खोड़ा, कौशांबी, साहिबाबाद, लिंक रोड,टीला मोड़, लोनी,लोनी बॉर्डर,ट्रॉनिका सिटी, मोदीनगर, निवाड़ी, भोजपुर, मसूरी, मुरादनगर, महिला थाना,एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाना शामिल हैं। जबकि पिछले छह साल में जिले में 7 नए थाने बनाए गए। इनमें लोनी बॉर्डर, ट्रॉनिका सिटी,खोड़ा,टीला मोड़,कौशांबी,नंदग्राम,मधुबन बापूधाम बनाए गए। जिले में वर्तमान में स्वीकृत 71 इंस्पेक्टर पद,54 तैनात,रिक्त-17 है,ऐसे ही दारोगा के 1862 पद में 447 तैनात,1415 रिक्त है। हेडकांस्टेबल के 2186 पद में 1531 तैनात,रिक्त-665 है। सिपाही के 3375 पद में 1759 तैनात,रिक्त 1616 है। डीआईजी/एसएसपी अमित पाठक का कहना है कि जिले में पहले के सापेक्ष अपराध कम हुए है। जनवरी से लेकर मई तक एक डकैती, 22 लूट,वाहन चोरी-460,अन्य चोरी-635,हत्या-25,दुष्कर्म-22, छेडख़ानी-58, अपहरण-40 घटनाएं हुई है। इनमें से अधिकांश का खुुलासा किया जा चुका हैं। बाकी घटनाओं का जल्द खुलासा कराया जाएगा। पिछले साल की तुलना में इन महीनों में अपराध कम हुए है। पहले के सापेक्ष अब व्यवस्था बेहतर हुई है। पुलिसकर्मियों के स्वीकृत पदों पर तैनाती करने के लिए शासन को पत्र भेजा जा चुका है। जिले मेें अपराधों को रोकने के लिए निरंतर रूप से बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था करने के लिए प्रयास जारी है। ताकि लोगों को सुरक्षित माहौल मिल सके। मौजूदा पुलिसकर्मियों से बेहतर काम लेने के प्रयास हैं।