कोरोना से निपटने को 350 कंटेनमेंट जोन में सख्ती रहेगी जारी: शैलेन्द्र सिंह

 

-संक्रमण में कमी आने के बावजूद जिला प्रशासन नरमी के मूड में नही

गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में बेशक जिले में अब कोरोना संक्रमित केस घटने लगे है,मगर फिलहाल जिले में बनाए गए 350 कंटेनमेंट जोन में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं दी गई हैं। अपर जिलाधिकारी नगर शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिले के 21 थाना क्षेत्रवार 350 कंटेनमेंट जोन बनाए गए है। इनमें कोरोना संक्रमित केस पहले अधिक मिलने के बाद इन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। कोरोना संक्रमित केस घटने के बाद इनमें फिलहाल कोई ढिलाई नहीं बरती जा रही है। एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इन कंटेनमेंट जोन में इंसीडेंट कमांडर एवं सिटी मजिस्टे्रट विपिन कुमार, एसडीएम सदर देवेंद्र पाल सिंह, अपर नगर मजिस्टे्रट खालिद अंजुम,अपर नगर मजिस्टे्रट सेकेंड विनय कुमार सिंह, एसडीएम मोदी नगर आदित्य प्रजापति,एसडीएम लोनी शुभांगी शुक्ला को क्षेत्रवार इंसीडेंट कमांडर बनाया गया है। इनकी देखरेख में कंटेनमेंट जोन में सक्रिय केस को लेकर नजर रखी जा रही हैं। एडीएम सिटी ने बताया कि वर्तमान में जिले में कोरोना सक्रिय केस घटकर अब 727तक रह गए है। वर्तमान में कविनगर थाना क्षेत्र में 16 कंटेनमेंट जोन में एक्टिव केस-80,सिहानी गेट में कंटेनमेंट जोन-12,एक्टिव केस-32,घंटाघर कोतवाली 16 कंटेनमेंट जोन, एक्टिव केस-36,विजयनगर में 16कंटेनमेंट जोन,एक्टिव केस-29,नंदग्राम में जोन-16, एक्टिव केस-33,मधुबन-बापूधाम में 11 जोन, एक्टिव केस-37,मसूरी में जोन-12एक्टिव केस-42,मुरादनगर आंशिक में जोन-5,एक्टिव केस-9, साहिबाबाद में जोन-15,एक्टिव केस-52,टीला मोड़ में जोन-6,एक्टिव केस-8,लिंकरोड में जोन-6,एक्टिव केस-9, इंदिरापुरम में जोन-23,एक्टिव केस-66 कौशांबी में जोन-11,एक्टिव केस-39, खोड़ा में जोन-6,एक्टिव केस-8,मोदी नगर में जोन-72,एक्टिव केस-80,भोजपुर में जोन-17, एक्टिव केस-19, निवाड़ी में जोन-22,एक्टिव केस-27,मुरादनगर में जोन-42,एक्टिव केस-87, लोनी में जोन-18,एक्टिव केस-20, लोनी बॉर्डर में जोन-1,एक्टिव केस-2,ट्रॉनिका सिटी में जोन-7, एक्टिव केस-23 समेत 350 जोन में वर्तमान में 738 एक्टिव केस कोरोना संक्रमित हैं। इनमें कलस्टर जोन की कुल संख्या-30 है। एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि जिले में बनाए गए 350 कंटेनमेंट जोन में फिलहाल कोई ढिलाई नहीं दी गई है। लॉकडाउन लागू होने के चलते सोमवार के बाद इस पर निर्णय लिया जा सकेगा। इन कंटेनमेंट जोन में सभी इंसीडेंट कमांडर को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाए रखने के निर्देश दिए गए है। ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को बढऩे से रोका जा सके। जोन में रहने वाले लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करने एवं मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करने के निर्देश दिए गए हैं।