गाजियाबाद के नवनियुक्त डीएम ने कहा कोरोना से निपटना और जिले का विकास रहेगी प्राथमिकता

– आज संभालेंगे गाजियाबाद के जिलाधिकारी का चार्ज

– समस्याओं के निदान में नही होगी कोई लापरवाही

गाजियाबाद। कोरोनााा संक्रमण से निपटने के साथ जिले में विकासकारी योजनाओं को प्राथमिकता पर पूरी कराने के साथ विकास कार्यों को तरजीह दी जाएगी। वहीं, आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता पर लेते हुए समस्याएं समय पर हल होगी। यह कहना है कि जिले के नवागत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह का। वर्ष-2010 बैच के आईएएस अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते आमजन को जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद दिलाई जाएगी। राकेश कुमार सिंह जिले में 42 जिलाधिकारी के रूप में शनिवार यानि कि आज अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे। बता दें कि प्रदेश शासन ने शुक्रवार की सुबह प्रदेश के कई जिलों के जिलाधिकारी समेत आईएसएस अफसरों के तबादला कर दिए। मुरादाबाद जनपद में पिछले 4 साल से जिलाधिकारी के रूप में तैनात आईएएस अधिकारी राकेश कुमार सिंह को गाजियाबाद का जिलाधिकारी बनाया गया हैं। यहां पर तैनात रहे जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय का प्रमोशन होने के बाद इन्हें झांसी मंडल का मंडलायुक्त बनाया गया हैं। तीन माह पहले ही पदोन्नत होने के बाद इनके तबादला की चर्चा तेज होने लगी थी। डीएम अजय शंकर पांडेय यहां पर 15 जुलाई 2019 से तैनात थे। इन्होंने लगभग दो साल के कार्यकाल में जिले में बेहतर तरीके से कार्य किए। वहीं, कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी लहर में भी काफी झूझे। यह भी यहां पर बसपा सरकार के कार्यकाल में नगर आयुक्त एवं सीडीओ तैनात रह चुके थे। वहीं, नवागत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की ईमानदार एवं कर्तव्य निष्ठ अधिकारी के रूप में पहचान है। आरके सिंह को उम्दा कामों ने ही यह मुकाम दिलाया है। जिले से यह अच्छी तरह से वाकिफ है। सपा सरकार के कार्यकाल में 23 जून 2005 से 2 जून 2007 तक सिटी मजिस्टे्रट के रूप में तैनात रहे। वहीं,नवंबर-2014 से फरवरी-2015 तक नगर निगम में बतौर नगर आयुक्त तैनात रहे। इसके बाद हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण मेंं उपाध्यक्ष एवं नोएडा में यमुना एक्सप्रेस अथॉरिटी में सीईओ तैनात रह चुके हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इनकी अभी तक ज्यादा तैनात रही हैं। जिले से भी खूब अच्छी तरह से वाकिफ है। बातचीत में नवागत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि लोगों की समस्याओं का निर्धारित समय पर हल कराई जाएगी। जिले में माहौल को शांत बनाए रखने के लिए वह अपराधियों के खिलाफ संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई भी कराते हैं। अयोध्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट से आने वाला बहुचर्चित फैसला या तीन तलाक के मामले पर आने वाला फैसला हो,संवेदनशील जिले की श्रेणी में होने के मुरादाबाद में इन्होंने तैनात रहते हुए शांति बनाए रखी।