नक्शा पास कराए बगैर निर्माण, जीडीए ने ध्वस्त किए फ्लैट और मकान

गाजियाबाद। जीडीए ने मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किए गए अवैध निर्माण के खिलाफ शनिवार को फिर कार्रवाई की। लाइनपार क्षेत्र में डूंडाहेड़ा गांव के समीप कृष्ण वाटिका सुदामापुरी में जीडीए ने बुलडोजर चलाया। वहां अवैध तरीके से फ्लैट का निर्माण किया जा रहा था। जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर प्रवर्तन दल ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर भूमि को मुक्त करा लिया। जीडीए प्रवर्तन जोन-5 के प्रभारी अधिशासी अभियंता राजीव कुमार सिंह की अगुआई में सहायक अभियंता एमपी सिंह ने अवर अभियंता चंद्रमौलि पांडेय,रामानंद, परशुराम एवं जीडीए पुलिस और विजयनगर थाने की पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया।
प्रवर्तन जोन-5 के प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि डूंडाहेड़ा कृष्ण वाटिका सुदामापुरी में वीएस मलिक, सुरेश शर्मा, राहुल गुप्ता एंव मुदित द्वारा अवैध रूप से 3 से 5 मंजिला बिल्डिंग में फ्लैट का निर्माण किया जा रहा था। पूर्व में इन्हें नोटिस जारी किया था। मगर अवैध तरीके से निर्माण किया जा रहा था। टीम के साथ अवैध बनाए जा रहे फ्लैट, दीवार, छज्जा, लेंटर आदि को बुलडोजर चलाकर बारिश में ही ध्वस्त कर दिया गया। चेतावनी दी गई कि दोबारा निर्माण शुरू किया गया तो संबंधित के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।