कोरोना हुआ फिर बैक, दो स्कूलों में 9 बच्चे पॉजिटिव

गाजियाबाद। जिले में कोरोना संक्रमण के नए मामले फिर से मिलने पर स्वास्थ्य विभाग में जहां हड़कंप मचा हुआ है। वहीं स्कूल में सक्रंमित बच्चों के संपर्क में आए बच्चों की जांच के लिए टेस्टिंग प्रक्रिया तेज कर दी है। जिले के दो स्कूलों में 9 बच्चों के कोरोना सक्रमित मिलने के बाद उनके संपर्क में आए 201 छात्र-छात्राओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। सबसे पहले संक्रमित पाए गए छात्र की ट्रेवल हिस्ट्री मिली है, जिसमें उसके माता-पिता मां वैष्णो देवी के दर्शन करके हाल ही में लौटे थे। वसुंधरा स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में पढऩे वाले 4 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिस कारण स्कूल 13 मार्च तक बंद है। फिलहाल, यहां ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं। संक्रमित 4 में से 2 बच्चे ग्रेटर नोएडा के निवासी है।

स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर आरके गुप्ता का कहना है कि इन चारों छात्रों के संपर्क में आने वाले करीब 65 छात्रों के सैंपल लिए गए हैं। इसके अलावा वैशाली स्थित केआर मंगलम स्कूल में 5 बच्चों के संक्रमित मिलने के बाद भी 136 छात्र-छात्राओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद उनमें कोरोना संक्रमण की पृष्टि हो सकेगी। केआर मंगलम स्कूल में कोरोना संक्रमित तीन छात्र गाजियाबाद और दो दिल्ली के छात्र है। सभी कक्षा-6 ए सेक्शन में पढ़ते हैं।

एक छात्रा अपने मां-बाप के साथ हाल ही में माता वैष्णो देवी के दर्शन करके वापस लौटा है और आते ही मां-बाप बीमार हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग बढ़ा दी गई है। उधर नोएडा के खेतान स्कूल में भी 13 बच्चे और 3 टीचर कोरोना संक्रमित पाए गये है। इनके संपर्क में आने वाले बच्चों और टीचरों के कोरोना सैंपल लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। पूरे स्कूल को सैनिटाइज किया जा रहा है।