स्कूटी सवार बदमाशों ने घर के बाहर दंपत्ति से लूट 3 लाख रूपए से भरा थैला

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर में बेखौफ बदमाशों न ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देकर कहर बरपा दिया। बदमाश सुबह से लेकर रात तक वारदात कर पुलिस के इकबाल को खुली चुनौती दे रहे है। पिछले 15 दिनों में बैखोफ बदमाशों लूट की वारदात को इस कदर अंजाम दिया कि पुलिस सुरक्षा की पोल खोल कर रख दी। हालांकि पुलिस ने कई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए मुठभेड़ के दौरान बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया है। लेकिन पुलिस की कार्रवाई से बदमाशों में कोई खौफ नजर नही आ रहा है।आए दिन लगातार लूट की वारदात हो रही है। जहां सिहानीगेट थाना क्षेत्र में ज्वेलर्स से लूट के प्रयास में सुनार को मारी गई गोली का मामला अभी तक पुलिस के लिए किसी पहेली से कम नही है। वहीं दिन निकलते ही साहिबाबाद क्षेत्र में पीएनबी बैंक से रूपए लेकर निकल दंपत्ति से स्कूटी सवार दो बदमाशों ने लाखों रूपए की नगदी लूट ली। पीडि़त ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं पुलिस अंदेशा लगा रही है कि इस लूट में किसी परिचित का हाथ है।

पुलिस ने बदमाशों की तलाश में काम्बिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने लूट की वारदात में हथियार का भी उपयोग नही किया। बिना हथियार दिखाए लाखों रूपए की रकम लूट ली।मंगलवार सुबह करीब 11.30 बजे साहिबाबाद क्षेत्र स्थित लाजपत नगर निवासी ललित मल्हौत्रा अपनी पत्नी किरन मल्हौत्रा के साथ स्कूटी पर घर से दो किलोमीटर की दूर पर स्थित शनि चौक के पास पंजाब नेशनल बैंक से तीन लाख रुपए निकालकर घर पहुंचा थे। स्कूटी को खड़ी डिग्गी से रूपयों से भरा थैला निकालकर गेट के पास खड़े थे तभी स्कूटी सवार दो बदमाश आए और हथियारों के बल पर किरन मल्हौत्रा के हाथ से थैला झपटकर फरार हो गए।

दंपत्ति जब तक कुछ समझ पाते तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए। लूट की सूचना पाकर मोके पर कार्यवाहक एसएसपी मुनिराज, एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेन्द्र सिंह, सीओ साहिबाबाद अभिजीत आर शंकर व थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पीडि़त दंपति से जानकारी जुटाई। एसएसपी ने बदमाशों को जल्द पकड़ कर घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए। एसएसपी का कहना है कि बदमाशों को रूपए की पूरी जानकारी थी और वह बैंक से इनका पीछा कर रहे होंगे। बैंक व घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पीडि़त के अनुसार थैले में तीन लाख रुपये, दो लाख रुपये का चेक, बैंक पासबुक, मोबाइल व कुछ और पैसे भी थे।

महिला से लूटा मोबाइल
कौशांबी थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला से मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया है। महिला मोबाइल पर बातचीत करते हुए सड़क पर टहल रही थी। इस दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए और पहले वह महिला के आगे-पीछे घूमे और फिर मौका पाकर मोबाइल लूटकर फरार हो गए। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। महिला ने घटना की सूचना पुलिस को दी, पुलिस मामले की जांच कर रही है।