16 अप्रैल को भगवान हनुमान को 11000 किलो एक लड्डू का लगेगा भोग

गाजियाबाद। एप्स फाउंडेशन व सहयोगी संस्था लायंस क्लब गाजियाबाद संकल्प द्वारा अगामी 16 अप्रैल को वज्रांगदेव हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। मंगलवार को राजनगर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एप्स फाउंडेशन के महासचिव अभिषेक कौशिक व विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि श्री वज्रांगदेव हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर 16 अप्रैल को रामलीला मैदान घंटा घर पर 11000 किलो का एक लड्डू के प्रसाद का भोग भगवान हनुमान जी को लगाया जाएगा।

जो विश्व रिकॉर्ड में शामिल किया जाएगा। सर्वप्रथम श्री दूधेश्वरनाथ महादेव मठ मंदिर से भव्य कलश यात्रा जस्सीपुरा मोड़ घंटाघर होते हुए रामलीला मैदान में कलश यात्रा का विश्राम होगा। तत्पश्चात रामलीला मैदान में 1 लाख हनुमान चालीसा का पाठ शुभारंभ होगा। हनुमान जी महाराज को लड्डू का भोग लगाने के बाद प्रसाद का वितरण होगा।

हनुमान जन्मोत्सव में विशेष तौर पर संत महामंडलेश्वर महापुरुष एवं शहर के जनप्रतिनिधियों को सह सम्मान आमंत्रित किया गया है। प्रेसवार्ता के दौरान प्रिया शर्मा अध्यक्ष एप्स फाउंडेशन, उपाध्यक्ष मोहित शर्मा, राम कुमार माहेश्वरी, कृष्ण कुमार त्यागी, सीमा चौधरी, मीरा चौधरी, रुचि बिंदल, राम गोपाल शुक्ला, पुनीत त्यागी मौजूद थे।