गाजियाबाद में कोरोना बढ़ा, आंकड़ा 800 के पार

गाजियाबाद। जनपद में कोरोना संक्रमण का प्रकोप एकाएक तेज हो गया है। बुधवार को कोरोना के 255 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ संक्रमण दर भी बढ़कर 3.85 प्रतिशत हो गई है। पिछले 5 दिन के भीतर कोरोना के 660 मरीज मिल चुके हैं। उधर, कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। संभावित लहर से निपटने को भरसक कदम उठाए जा रहे हैं। कोरोना का प्रकोप निरंतर बढ़ रहा है। ऐसे में तीसरी लहर आने की आशंका को भी बल मिला है।

जनपद में कोरोना के सक्रिय केस की संख्या 860 हो गई है। उप्र शासन और स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट बताती है कि गाजियाबाद मेंकोरोना के कुल केस 56,574 हो गए हैं। कोरोना के केस बढ़ने पर नाइट कर्फ्यू में भी 2 घंटे की वृद्धि करनी पड़ी है। इसके तहत 6 जनवरी से रात 10 से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू प्रभावी होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि जिस भी जनपद में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले एक हजार से ज्यादा हो जाएंगे वहां, जिम, स्पा, सिनेमाघर, बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट व अन्य सार्वजनिक स्थलों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करना होगा।

उधर, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आर के गुप्ता ने बताया कि कोरोना की जांच के लिए प्रत्येक क्षेत्र में बूथ खोला गया है। बुखार आने पर कोरोना जांच जरूर कराएं। मास्क लगाएं और कोविड के नियमों का पालन करें। भीड़-भाड़ में जाने से बचें। वहीं, केस बढ़ने का मुख्य कारण नागरिकों की लापरवाही है। लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं। दिल्ली से आने वाले लोग अधिक संक्रमित मिल रहे हैं। अस्पतालों की ओपीडी में प्रतिदिन संक्रमित पहुंच रहे हैं।